Trichomoniasis Symptoms, Causes and Prevention : ट्राइकोमोनिएसिस के लक्षण, कारण और बचाव

 Trichomoniasis Symptoms, Causes and Prevention : ट्राइकोमोनिएसिस के लक्षण, कारण और बचाव

ट्राइकोमोनिएसिस करता है ? What is Trichomoniasis ?

    ट्राइकोमोनिएसिस यौन संबंधी अन्य बीमारियों की तरह ही एक बीमारी है। यह बीमारी बहुत आसानी से किसी भी महिला या पुरुष को हो सकती है। यह यौन संचारित बीमारी है इसलिए जननांगों की साफ-सफाई न रखने एवं दूसरे व्यक्ति का टॉवेल इस्तेमाल करने पर इस बीमारी के होने की संभावना अधिक होती है। यह बीमारी पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को अधिक होती है। कुछ मामलों में यह बीमारी अधिक गंभीर हो जाती है और इसकी वजह से महिलाओं को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।




        यह सबसे अधिक पाया जाने वाला योनि शोध है यह बच्चा पैदा करने की उम्र वाली महिलाओं में अधिक होता है यह ट्राईकोमोनास नामक बैक्टीरिया द्वारा फैलता है। ट्राइकोमोनिएसिस का संक्रमण 14 से 49 वर्ष तक की महिलाओं को अधिक प्रभावित करता है। इस रोग में महिलाओं की योनि से तेज गंध वाला दुर्गंध स्राव स्रावित होता रहता है। पुरुषों के मूत्र मार्ग में दर्द और खुजली रहती है। रोग के अधिक बढ़ जाने पर यह भयंकर रूप धारण कर लेता है।

ट्राइकोमोनिएसिस के कारण : Causes of trichomoniasis:

  • संक्रमित व्यक्ति का कपड़ा या तोलिया इस्तेमाल करने से।
  • साफ सफाई का ध्यान न रखने से।     
  • मासिक धर्म के समय सेक्स करने से।
  • यह बैक्टीरिया गले मिलने, टॉयलेट सीट पर बैठने या दूसरे व्यक्ति के साथ भोजन शेयर करने से भी फैलता है।
  • बिना कंडोम के सेक्स करने से इस रोग के होने की पूरी संभावना रहती है।
  • कई व्यक्तियों के साथ यौन संबंध बनाने से।
  • यह रोग मुख्य रूप से गर्भ अवस्था में पाया जाता है जिसके कारण मूत्र मार्ग पर सूजन आ जाती है और मूत्र करते समय तकलीफ होती है।




  ट्राइकोमोनिएसिस के लक्षण : Symptoms of trichomoniasis:
 
  • योनि मार्ग से गाढ़ा व झागयुक्त स्राव निकलता रहता है।
  • योनि मार्ग से निकलने वाला पदार्थ दुर्गंधयुक्त होता है।
  • योनि द्वार को छूने पर दर्द होता है।
  • योनि स्राव के स्थानीय जगह पर सूजन।
  • जहां जहां पर योनि स्राव लगता है वहां वहां खुजली होने लगती है।
  • रोगी की भूख कम हो जाती है।
  • योनि पर सूजन आ जाती है।
  • योनि पर लाल दाने उभर आते हैं।
  • पेशाब करते समय कष्ट होता है।
  • किसी किसी मरीज में पेशाब बार-बार आने के साथ दर्द होता है।
  • योनि मार्ग से खून भी आ सकता है।
  • पेशाब करते समय और संभोग करते समय दर्द होता है।
  • पुरुषों के जननांगों में खुजली और दर्द होता है।




Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण

मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार

STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है

ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण

CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण

COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण

WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण

LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS

CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES

WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT




 
ट्राइकोमोनिएसिस से बचाव : Prevention of trichomoniasis:
 
  • साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।
  • सेक्स करते समय स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।
  • सेक्स करते समय कंडोम का इस्तेमाल करें।
  • सेक्स करते समय कंडोम सही तरह से पहन ले जिस कारण सेक्स करते समय कंडोम फिसल न जाए।
  • दूसरे व्यक्ति का कपड़ा या तोलिया इस्तेमाल न करें क्योंकि यह वायरस शरीर से बाहर निकलने के बाद 45 मिनट तक जीवित रह सकता है।
  • सेक्स करने से पहले और बाद में जननांगों को अच्छी तरह से साफ कर ले।

Leave a Comment