Tribulus Terrestris Q Symptoms and Benefit in Hindi

 Tribulus Terrestris Q Mother Tincture Symptoms, Uses, and Benefit in Hindi.

    सैकड़ों बर्षों से वेद- हकीम इसे प्रयोग कर रहे हैं। लाभदायक होने के कारण इसका होम्योपैथिक टिंक्चर तैयार किराया गया है। यह औषधि मूत्र रुक जाना, जलकर आना, बूंदे- बूंदे आना, सुजाक के कारण मूत्र के साथ पीप आना, तीव्र मर्दाना कमजोरी, मूत्र के साथ और स्वप्न में वीर्य निकल जाना, वीर्य बहुत पतला होना, कमर के दर्द में बहुत लाभदायक है। मूत्राशय शोथ को दूर करके मूत्र खुल कर लाती, वृषणों और पुरूषेन्दिय में शक्ति उत्पन्न करता है। 5 से 15 बूंदे थोड़े जल में मिलाकर दिन में तीन बार पिलाते रहे।

Leave a Comment