Symphytum Q Homoeopathic medicine के फायदे in Hindi

Symphytum Q benefit and uses in Hindi

 इस औषधि को हड्डी जोड़ औषधि भी कहा जाता है। इस औषधि को जल में डालकर उसमें कपड़े की गद्दी भिगोकर हड्डी टूटी हड्डी पर बांधे और बार-बार औषधि डालते रहने से टूटी हड्डी जुड़ जाती है। हड्डियों में बर्षो से दर्द होना, हड्डियों पर चोट लगना, हड्डियां जोड़ने वाले चिकित्सक इस औषधि से अपने रोगियों की हड्डियां जोड़ सकते हैं। हड्डियों के घाव और नासूर हड्डियों की शोथ में रोगी को यह औषधि पीड़ित स्थान पर बार-बार लगाने और इस औषधि को पानी में मिलाकर पिलाते रहने से 2 – 4 दिन में टूटी हड्डी जुड़ जाती है। एक व्यक्ति को जांघ में चोट लगने के कारण अखरोट के बराबर शोथ उत्पन्न हो गई, इस औषधि को मलते रहने से शोथ दूर हो गई। एक रोगी पीठ के बल गिर पड़ा। उसकी कमर में इतना  दर्द होता था जैसे हड्डी टूट गई हो। इसका टिंक्चर पिलाने और कपड़े की गद्दी इस में भिगोकर पीडित स्थान पर रखने से 2-3 दिन में आराम हो गया। पुराने न भरने वाले घाव जिनसे पीप और रक्त बहे। इस औषधि से रक्त तथा पीप आना रुक जाता तथा घाव भर जाते हैं। लंदन की प्रसिद्ध डॉक्टरी पत्रिका लेमसेट में डॉक्टर थॉमसन प्रैसीडेण्ट रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स आयरलैंड ने एक लेख प्रकाशित कराया, एक रोगी के चेहरे पर कैंसर की रसौली निकल आई जो बढ़कर नाक में चली गई। सिर की खोपड़ी में भी कैंसर का प्रभाव हो चुका था, ऑपरेशन कराना खतरनाक था। रोगी को किसी ने सिम्फाइटम (हड्डीजोड़ बूटी) के पुलटिस बांधने को कहा जिससे उसका फैलने वाला कैंसर दूर हो गया। 3 से 10 बूंदे थोड़े जल में मिलाकर, दिन में 3 बार पिलाते रहे और इस औषधि को 3 गुणा जल में मिलाकर दिन में 3 बार पिलाते रहे और इस वह सभी को 3 गुणा जल में मिलाकर कपड़े की गद्दी भिगोकर पीड़ित हड्डी पर बांधते रहे।

Leave a Comment