Rauwolfiea Q पागलपन की एकमात्र होम्योपैथिक मेडिसिन

 Rauwolfiea Q पागलपन की एकमात्र होम्योपैथिक मेडिसिन – Dr. Reckeweg Rauwolfia  Serpentina Q Benefit and Uses in hindi.

   इस भारतीय औषधि छोटी चंदन को संसार भर में तमाम एलोपैथिक डॉक्टर प्रयोग कर रहे हैं। छोटी चंदन संसार के तमाम पागलखाने में जोशीले, जंजीरों से बंधे, दूसरों को मारने और भाग जाने वाली जोशीले पागलों पर सफलता से प्रयोग की जाती रही है। इस औषधि से 2-4 दिन में ही पागलों का जोश टूट जाता है और उनको नींद आने लग जाती है। यह औषधि हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए बहुत सफल औषधि है। कुछ ही दिनों में हाई ब्लड प्रेशर नार्मल हो जाता है। इस औषधि से आप भयानक जोशीले पागल और हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों को शर्तिया स्वस्थ बना सकते हैं। जिन रोगियों को नींद ना आती हो उन्हें इस औषधि से गहरी नींद आने  लगती है। जोशीले पागलों को 5 से 10 बूंदे दिन में 2-3 बार और रात को एक बार थोड़े जल में भिगोकर पिलाते रहें। चुप रहने वाले कमजोर व पुराने पागलों को यह औषधि न दे।

Leave a Comment