Pneumonia ! निमोनिया क्या है, कारण, लक्षण, निमोनिया की उत्पत्ति,

निमोनिया(pneumonia) क्या है ? फेफड़ों की सूजन को निमोनिया कहते हैं। इसमें फेफड़ों के ऊतकों (tissue) consolidation हो जाने से रोगी को बुखार, खांसी और सांस कठिनाई से लिया जाता है। यह बहुत भयंकर रोग है। फेफड़ों में अत्यधिक सर्दी के प्रभाव हो जाने को ही निमोनिया कहते हैं।
निमोनिया में तेज बुखार के साथ फेफड़ों पर सूजन आ जाती है। रोगी को बलगम आता है और कभी-कभी बलगम के साथ खून भी निकल आता है। छाती में बहुत तेज दर्द होता है । रोगी से सांस नहीं लिया जाता।यदि एक फेफड़े में निमोनिया हो तो उसे सिंगल निमोनिया कहते हैं यदि दोनों फेफड़ों में निमोनिया हो तो उसे डबल निमोनिया कहते हैं। निमोनिया होने के कारण :
  • वर्षा होने पर नग्न शरीर में शीतल वायु का स्पर्श होना।
  • धूल युक्त दूषित वायु में अधिक रहना।
  • अत्यधिक परिश्रम करना।
  • छाती में चोट का लगना।
  • अनियमित खाना पान।
  • निमोनिया के रोगी के संपर्क में अधिक रहना।
  • उचित वस्त्र नहीं पहनना।
  • अधिक सर्दी में रहना।
यह रोग किसी भी ऋतु में हो सकता है, लेकिन यह विशेषकर वर्षा और बसंत ऋतु मेंं ज्यादा होता है।
निमोनिया रोग की उत्पत्ति :  यह रोग निम्न बैक्टीरिया द्वारा होता है – न्यूमोकोकस (pneumococcus), वैसिलस न्यूमोनिया(bacillus pneumonia), स्टेफिलोकोकस(staphylococcus), और स्ट्रैप्टॉकोकस(streptococcus) जीवाणु से होता है। निमोनिया उत्पन्न करने में कुछ वायरस भी होते हैं जैसे – इनफ्लुएंजा वायरस, खसरा वायरस, छोटी चेचक का वायरस होते हैं। सर्वाधिक प्रभावित होने वाले व्यक्ति : निमोनिया किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है लेकिन जिन लोगों के फेफड़े कमजोर होते हैं उनको यह बीमारी सबसे अधिक होती है। ऐसे लोग जो बलगम की समस्या से परेशान है जो लोग नशा करते हैं व धूम्रपान अधिक करते हैं। ऐसे लोगों को यह अपनी चपेट में जल्दी लेता है। पुरानी बीमारी के मरीजों को यह बीमारी अधिक होती है।पेट के ऑपरेशन के बाद भी निमोनिया होने की आशंका बनी रहती है।

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT निमोनिया रोग के लक्षण :
  • बुखार ठंड के साथ आता है।
  • शुरू से ही बुखार तेज आता है।
  • निमोनिया के रोगी को प्यास अधिक लगती है।
  • सांस जल्दी जल्दी आता है।
  • बलगम के साथ खून निकलता है।
  • बलगम में गंध आती है।
  • रोगी बहुत कमजोर हो जाता है।
  • गले में घबराहट सी होती है।
  • जीभ पर मेल जमा होता है।
  • बुखार 103 से 104 डिग्री फॉरेनहाइट तक होता है।
  • फेफड़े अत्यधिक कमजोर हो जाते हैं, रोग के चले जाने पर भी वर्षा ऋतु में यह रोग पुनः हो सकता है।
YouTube channel 👈

Leave a Comment