Pleurisy ! पसली का दर्द, प्लूरिसी के कारण

प्लूरिसी क्या है ?- What is pleurisy ? हमारे शरीर के फेफड़े प्लूरा की दो परतों म्यूकस मेंब्रेन से ढाका रहता हैं । जब इन म्यूकस मेंब्रेन में सूजन हो जाती है तब इसे प्लूरिसी कहते हैं । अधिकतर यह है रोग बैक्टीरिया के संक्रमण के बाद होता है इसमें दोनों परतों के बीच में द्रव्य भर जाने से रोगी को छाती में दर्द होता है वह लंबा सांस लेने में कठिनाई अनुभव होती है बुखार और खांसी आ सकती है रोगी हमेशा बेचैनी अनुभव करता है।   
     प्लूरिसी होने के कारण :
  • यह रोग अधिकतर श्वसन संबंधी बीमारियों के कारण उत्पन्न होता है।
  • निमोनिया होने पर भी पसलियों में दर्द हो सकता है।
  • छाती पर चोट लगने से भी प्लूरिसी का रोग हो जाता है।
  • लिवर संबंधी बीमारी के कारण भी पसलियों में दर्द होता है।
  • पसलियों में बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण म्यूकस मेंब्रेन पर सूजन आ जाती है और दर्द होने लगता है।
  • सांस की नली पर सूजन आ जाने पर भी पसलियों में दर्द होता है।
  • यूरिमिया और सेप्टीसीमिया के कारण भी यह रोग होता है।
         लक्षण :
     छाती में बहुत तेज दर्द होता है जो सांस लेने खाना खाने से भी होता है।छाती में ऐसा लगता है जैसे किसी तेज धार से काट दिया हो। रोगी खुलकर सांस नहीं ले पाता, खांसी आने पर दर्द अधिक बढ़ जाता है और बलगम भी नहीं निकलता रोगी आराम से न सो पाता और न बैठ पाता है।
 
     रोग के शुरू में बुखार कम रहता है व रोगी को थकान और भूख की कमी रहती है रोगी बेचैन रहता है ज्यादा बुखार तभी होता है जब प्लूरा में पस पड़ा हो।रोगी को सूखी खांसी होती है रोगी खांसते समय छाती पर दबाव अनुभव करता है।
 
     छाती सांस लेते समय कम फूलती है और सांस भी पूरा नहीं लिया जाता सांस लेने पर छाती के अंदर ‘प्लूरल रब’ की आवाज आती है।
 
  नोट – यह रोग अधिकतर टी. वी. से उत्पन्न होता है।

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT
 
  याद रहे
 
 सुखी प्लूरिसी मैं म्यूकस मेंब्रेन सूखी वे खुरदरी होती है तथा किसी तरह का द्रव एकत्र नहीं होता इसमें खांसी सूखी व सांस लेने पर तीखी छुरी चुभने जैसा दर्द होता है।
 
 

Leave a Comment