Mouth Taste Bitter : मुंह का स्वाद कड़वा होने के कारण और लक्षण

 मुंह का स्वाद कड़वा क्यों होता है ?Why does the mouth taste bitter?

    मुंह का खराब या कड़वा होना ज्यादातर मामलों में सामान्य होता है। यह अधिक स्वादिष्ट भोजन खाने, शराब पीने या फिर मुंह संबंधी कोई आम समस्या होने के कारण हो सकता है। कुछ प्रकार के भोजन खाने से कई बार मुंह का स्वाद बिगड़ जाता है और तम्बाकू चबाने से मुंह का स्वाद कड़वा हो जाता है। 

यह समस्या हर व्यक्ति को कभी ना कभी हो ही जाती है। हमें इस स्थिति का पता भी चल जाता है और फिर रोजाना की गतिविधियों में व्यस्त होकर भूल जाते हैं कि हमें यह समस्या हुई थी। जब मुंह का स्वाद खराब हो जाता है और लंबे समय तक यह समस्या रहती है, तो यह चिंता का विषय बन सकती है। मुंह का स्वाद खराब होने के साथ-साथ कुछ अन्य लक्षण भी हो सकते हैं, जैसे स्वाद को बिलकुल ही महसूस ना कर पाना, मुंह अंदर से लाल होना, दर्द, सांसों से बदबू आना और खांसी आदि। 




 

मुंह का स्वाद एक या दो दिन तक भी ठीक ना हो पाए तो इस स्थिति के कारण का पता लगाने के लिए अपने डॉक्टर की मदद लें। इसके अलावा यदि आपके सूंघने की क्षमता या भूख में किसी प्रकार का बदलाव हुआ है तो डॉक्टर को इस बारे में भी जरूर बता दें।

मुंह का स्वाद कड़वा होने से बचाने के लिए नियमित रूप से ब्रश, फ्लॉस (धागे से दांत साफ करना) व जीभ की सफाई करते रहें और अपने मुंह को साफ रखें। इसके अलावा धूम्रपान छोड़ना व पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहना भी मुंह का स्वाद कड़वा होने से बचाने के लिए बहुत जरूरी होता है।




मुंह का स्वाद कड़वा होने के कारण :Due to bitter taste of mouth:

अनुचित समय पर मसालेदार भोजन, आवश्यकता ये अधिक खाना, उच्च वसा वाले पदार्थों का सेवन मुंह का स्वाद बदलने के सामान्य कारण हैं। कई बार पेट में मौजूद अम्ल का वापस गले में रिसाव होता है, जिसके कारण मुंह का स्वाद बिगड़ जाता है।

दांतों में अगर किसी प्रकार की समस्या है, तो यह भी आपके मुंह के स्वाद बिगड़ने का कारण बन सकता है। पायरिया अल्सर, मसूड़ों में संक्रमण और दंत फिलिंग मुंह के कड़वे स्वाद के लिए जिम्मेदार हो सकता है।

दवाइयों के अत्यधिक सेवन से भी मुंह का स्वाद खराब होता है। कई बार सिर्फ कड़वी दवाईयों का इस्तेमाल, मुंह में वैसा स्वाद बने रहने का कारण होता है।

महिलाओं में यह समस्या कुछ विशेष कारणों जैसे – गर्भावस्था, हार्मोनल असंतुलन, एस्ट्रोजेन (Estrogen)के स्तर में परिवर्तन के कारण भी हो सकती है।

कुछ स्वास्थ्य समस्याएं जैसे – मधुमेह, पीलिया, बुखार, लिवर एवं किडनी की समस्याओं के कारण भी मरीज के मुंह का स्वाद बिगड़ जाता है, इसलिए जांच बेहद आवश्यक है।




 

मुंह का स्वाद कड़वा होने के लक्षण :Symptoms of bitter taste of mouth:

सांसों से बदबू आना।

मसूड़ों से खून आना।

मुंह के ऊतकों में सूजन व लालिमा होना।

दांतों में झनझनाहट।

जी मिचलाना।

भूख न लगना।

उल्टी आना।

सीने में दर्द होना।

गले में दर्द होना।

सीने में जलन होना (और पढ़ें – सीने में जलन के उपाय)।

गला बैठना।

मुंह के किनारों की त्वचा में दरारें बनना।

खाने या निगलने में कठिनाई।

डेंचर (नकली दांत) में दर्द या अन्य तकलीफ होना।




YouTube channel 👈

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण

मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार

STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है

ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण

CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण

COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण

WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण

LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS

CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES

WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT




Leave a Comment