Herpes : हर्पिस के कारण और लक्षण

 हर्पिस क्या है ?What is herpes ?

हर्पिस एक ऐसी बीमारी है। जो त्वचा पर छोटे छोटे दानो में फैलता है इन दानो में पानी भरा हुआ रहता है जो अधिक पीड़ा देता है। जिससे त्वचा अधिक सवेंदनशील हो जाती है। यह त्वचा पर स्पष्ट रूप से दिखाई देते है। कई शोधो में शोधकर्ता ने बताया है हर्पिस संक्रमण 40 के आयु के बाद अधिक होने की संभावना रहती है और यह अत्यधिक दर्दनाक होता है। यह बीमारी खासतौर पर उनको होती है जो चिकनपॉक्स से ग्रसित हो चूका हो। चिकनपॉक्स के धब्बो में हर्पिस संक्रमण होने की अधिक संभावना रहती है।




 

हर्पिस के कारण :Causes of herpes:

घटती रोग प्रतिरोधक क्षमता : डॉक्टरों के मुताबिक जब हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लगती है तो इस बीमारी का वायरस नर्वस पाथवे से होता हुआ हमारी त्वचा तक पहुंच जाता है। इस बीमारी में रोगी को त्वचा में खुजली, जलन, दर्द और सुन्नपन या झनझनाहट की परेशानी रहती है। इस बीमारी की खास बात ये है कि दाने निकलने के कुछ दिन पहले से ही उस विशेष जगह पर दर्द महसूस होने लगता है।

वायरल संक्रमण : हर्पीज एक संक्रामक बीमारी है, जो हर्पीज सिंफ्लेक्स वायरस यानी एच. एस. वी. के कारण होती है। इस संक्रमण की खास बात ये है कि ये न केवल त्वचा, बल्कि केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित करता है, इसलिए सावधानी बरतना काफी जरूरी है। 




 

चिकन पॉक्स एक्सपोजर : आमतौर पर यह बीमारी उसी व्यक्ति को होती है, जिसे पहले चिकन पॉक्स हो चुका होता है या फिर चिकन पॉक्स का एक्सपोजर हुआ हो। यह बीमारी चिकन पॉक्स के वायरस वेरिसेला जॉस्टर के कारण होती है। दरअसल चिकन पॉक्स ठीक होने के बाद यह वायरस नर्वस सिस्टम में चला जाता है और वषार्ें तक वहीं सुप्तावस्था में पड़ा रहता है।

हाईजीन का रखें ख्याल : यह बीमारी ज्यादातर सीधे सम्पर्क के माध्यम से फैलती है। संक्रमित व्यक्ति के साथ सम्पर्क करने के दो दिन से दो हफ्तों के बीच इस बीमारी के लक्षण नजर आने लगते हैं। इस बीमारी से बचने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।




 

हर्पिस के लक्षण :Symptoms of herpes:

इसकी वजह से रोगी को त्वचा में जलन और खुजली होती है।

इस इंफेक्शन के कारण लसिका ग्रन्थि में सूजन आ जाती है।

कई बार इस इन्फेक्शन के कारण बुखार भी हो सकता है।

चेहरे पर पानी से भरे लाल दाने होते हैं।

जोड़ों में दर्द होना।

बालों का झड़ना,

षड्रस में से किसी एक भी रस का स्वाद न आना।

कम सुनाई देना।

आंखों की रोशनी कम होना।




 

YouTube channel 👈

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण

मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार

STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है

ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण

CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण

COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण

WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण

LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS

CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES

WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT




 

Leave a Comment