Halitosis Causes and prevention : सांस की दुर्गंध

   हेलिटोसिस क्या है ? What is halitosis ?        सांस की दुर्गंध को चिकित्सा विज्ञान में हेलिटोसिस के नाम से जाना जाता है। इस रोग का पता हमें तब लगता है जब हमारा कोई मित्र या रिश्तेदार हमें बताता है कि हमारी सांस से दुर्गंध आ रही है। ऐसे समय उपचार के लिए तत्काल सक्रिय हो जाना चाहिेए। सांस की दुर्गंध के कारण कोई हमारे पास आना पसंद नहीं करता सांस की दुर्गंध किसी गंभीर रोग का संकेत भी हो सकती है इसलिए ऐसा होने पर इसका निदान करा लेना चाहिए।
Halitosis Causes and prevention
Halitosis Causes and prevention
 
हेलिटोसिस के कारण :Causes of Helitosis:
  • हेलिटोसिस स्वयं कोई बीमारी नहीं है बल्कि किसी अन्य रोग का कारण है।
  • विभिन्न बीमारियां सांस की दुर्गंध का कारण हो सकती हैं।
  • गले के टॉन्सिल से संक्रमण होने से सांस में दुर्गंध आ सकती है।
  • अगर रोगी को लंबे समय से साइनस की बीमारी है इस कारण भी सांस में दुर्गंध आती है।
  • पेट संबंधित रोगों के कारण।
  • लिवर की खराबी से भी दुर्गंध आने लगती है।
  • मधुमेह के रोगियों मैं अक्सर सांस से दुर्गंध आती है।
  • गुर्दों की पुरानी बीमारी के कारण।
  • 75% इस रोग का कारण पायरिया है।
  • ऐसे व्यक्ति जो अपनी मुंह की सफाई नहीं करते या दांतो की सही तरह से साफ सफाई नहीं करते हैं।
  • ब्रोंकाइटिस भी सांस में दुर्गंध का कारण है इसमें फेफड़ों में इन्फेक्शन होने से दुर्गंध आती है।
  • जिन लोगों को कब्ज की शिकायत है उन्हें भी मुंह से दुर्गंध आती है।
  • लंबे समय से एसिडिटी का रहना।
हेलिटोसिस से बचाव :Helitosis prevention:
 
     यदि इस रोग की उचित चिकित्सा ने की जाए तो आगे चलकर यह पाचन क्रिया को पूरी तरह बिगाड़ सकता है
 भारत में इस रोग का जो मुख्य कारण बताया गया है उसकी कई अवस्थाएं होती है। अगर यह रोग पुराना हो जाए बाद में पूरी तरह इसका इलाज होना संभव नहीं होता है। 
 

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT
     सबसे पहले यह जरूरी है कि मुंह की अच्छी तरह से साफ सफाई का ध्यान रखें, सांस से दुर्गंध आने पर इसका सही समय पर उपचार करें। इस रोग का मूल कारण होता है शरीर में किसी ने किसी चीज की कमी इस संबंध में कैल्शियम और विटामिन सी लेने से भी लाभ होता है। अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए। जिससे शरीर में उपस्थित विषैले पदार्थ मल के मार्ग से बाहर समय-समय पर निकलते रहे। अगर मुंह में लंबे समय से इंफेक्शन है या रोगी के टॉन्सिल बढे हुए हैं, तो उसके मुंह से दुर्गंध आती है। ऐसे समय में रोगी का उपचार करा लेना चाहिए, जिससे यह रोग आगे नहीं बढे।
 

Leave a Comment