Flatulence ! अफारा / पेट का फूलना

अफारा क्या है ? What is Flatulence ? खाना खाने के बाद पेट फूल जाना इसकी प्रमुख पहचान है। पेट और आंतों में वायु के कारण जो समस्या होती है। उसे अफारा कहा जाता है वैसे तो भोजन के पाचन के दौरान सामान्य तौर पर वायु बनती है परंतु यह वायु बाहर नहीं निकलती या अधिक मात्रा में बनती है तो आंतों और पेट में फुलाव आ जाता है।
   अफारा के कारण :
  • एक ही स्थान पर अधिक समय तक बैठना।
  • देर रात तक जागना।
  • शारीरिक परिश्रम और व्यायाम के अभाव में
  • बिना सूझबूझ के भोजन का अत्यधिक प्रयोग करना।
  • अत्यधिक ठंडी वस्तुओं का प्रयोग करना।
  • चाय कॉफी का अत्यधिक प्रयोग करना।
  • पेट और आंतों का सही तरह से कार्य न करना।
  • अत्यधिक गर्म वस्तुओं का प्रयोग करना।
  • तेज मिर्च मसालेदार भोजन का अत्यधिक प्रयोग करना।
  • जल्दी नहीं पचने वाले पदार्थों का अत्यधिक सेवन।
  • खट्टे, मीठे, चटपटे, गरिष्ठ पदार्थों का अत्यधिक प्रयोग करना।
  • कब्ज की समस्या होना
  • पेट में आंव पड़ जाना।
  • पेट में कीड़ों का होना।
 
     पेचिश, गठिया, मानसिक तनाव, छोटे जोड़ों के रोग, टाइफाइड बुखार आदि रोग अफारा पैदा कर सकते हैं। गलत रहन-सहन के कारण भी पेट में अफारा हो जाता है।
 
 
   लक्षण :
    
        पेट फूलने के कारण रोगी को बेचैनी, भूख न लगना, बदहज्मी, सांस लेने में कठिनाई, सिरदर्द, अनिद्रा, जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस स्थिति में कब्ज की शिकायत भी अक्सर देखी जाती है। रोगी जो कुछ भी खाता है खाने के कुछ ही देर बाद पेट में भारीपन तथा पेट फूल जाने की शिकायत होती है रोगी को कॉन्स्टिपेशन की शिकायत रहती है। कभी-कभी पेट कमर दर्द और छाती में बहुत तेज पीड़ा अनुभव होती है।
 
     फेफड़ों पर वायु का दबाव पढ़ने की वजह से ऐसा प्रतीत होता है, जैसे सांस घुट रही हो। जब इस वायु का प्रभाव ह्रदय पर पड़ता है तब रोगी में बेचैनी और घबराहट पैदा होने लगती है गैस के प्रभाव से छाती में जलन रहती है। यह दूषित वायु मस्तिष्क तक पहुंच जाती है। तब रोगी में सिर दर्द, चक्कर, जी मिचलाना, मानसिक तनाव, किसी काम में मन न लगना आदि लक्षण प्रकट हो जाते हैं।
 

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT
      यदि अफारा का रोग एसिडिटी के कारण हुआ हो तो ऐसी स्थिति में रोगी को बार-बार खट्टी डकार आने लगती हैं मुंह में पानी भर आता है ऐसे में पेट तथा छाती में जलन की शिकायत रहने लगती है। रोगी में दिल की धड़कन अनावश्यक रूप से तीव्र हो जाती हैं डकार आने अथवा गुदा मार्ग से वायु के निकल जाने से रोगी के लक्षणों में कुछ कमी आ जाती है और उसे कुछ शांति प्रतीत होने लगती है यह शांति कुछ ही समय के लिए रहती है जैसे ही गैस के गुब्बारे जमा होकर उठते हैं फिर कष्ट होने लगता है। रोगी को पसीना और अधिक कमजोरी आ जाती है।
 
  • पेट फूल कर ढोल की तरह कड़ा हो जाता है ।
  • रोगी बेचैन तथा व्याकुल रहता है।    
  • अफारे से पेट में दर्द होता है।
  • गैस के ऊपर चढ़ने से सीने में घबराहट होती है।
  • रोगी को कब्ज की शिकायत रहती है।
  • रोगी के चेहरे पर सूजन आ जाती है।
  • रोगी को उल्टी और बार-बार डकारे आती हैं।
  • रोगी को भूख नहीं लगती।
  • सांस लेने में परेशानी होती है।
  • रोगी को सिर दर्द और अनिद्रा की शिकायत रहती है।
  • यह रोग अधिकतर कब्ज के साथ होता है इसकी यह प्रमुख पहचान है।

Leave a Comment