Deafness Symptoms and Causes : बहरेपन के कारण और लक्षण

Deafness Symptoms and Causes : बहरेपन के कारण और लक्षण बहरेपन के कारण और लक्षण – Deafness in Hindi       जब हमारे मिडिल इअर में स्थित छोटी-छोटी हड्डियां कंपित होती हैं, तो उनमें लहरें उत्पन्न होती है और ये लहरें बिजली की तरंगों मैं उत्पन्न होकर कान के भीतरी भाग में स्थित एक अवयव में आती हैं। इसके बाद यह तरंगे एक नस के द्वारा मस्तिष्क के उस भाग में जाती है। जहां आवाज का विश्लेषण होता है तथा यह तय किया जाता है की आवाज कैसी है। इसमें कितनी गहराई है। किधर से आई है और किसकी हो सकती है। उम्र बढ़ने के कारण कुछ कमियां आ जाती हैं। जिससे वहां बनने वाली विद्युत तरंगे इतनी सशक्त नहीं होती जितनी होनी चाहिए और फिर वह नस जो तरंगों को मस्तिष्क तक ले जाती है। उसमें कुछ गड़बड़ी पैदा हो सकती है। जिससे बहरापन शुरू हो जाता है।
Deafness Symptoms and Causes : बहरेपन के कारण और लक्षण
Deafness Symptoms and Causes : बहरेपन के कारण और लक्षण
      इस रोग में मरीज को आंशिक रूप से या बिल्कुल भी सुनाई नहीं देता है। यह किसी भी उम्र के लोगों में हो सकता है। कभी-कभी तो जन्मजात भी हो सकता है। आज बहरापन एक विश्वव्यापी समस्या है और हर 100 व्यक्तियों में से 11 लोग बहर हैं। लेकिन फिर भी लोग इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं।         बहरेपन के कारण : Causes of deafness:
  • कान में मैल जमा हो जाने से।
  • अगर कान के अंदर कुछ भी चला जाए।
  • कान में ट्यूमर या कैंसर के हो जाने के कारण।
  • कान का ठीक से विकसित नहीं होना।
  • कान की हड्डियों की बीमारी।
  • कान के पर्दे में छेद का होना।
  • जन्मजात बहरापन।
  • कान के किसी भी हिस्से में चोट लग जाने के कारण।
  • कान का संक्रमण।
  • कान में फोड़े।
  • वायरल फीवर।
  • तेज आवाज से कान में चोट या कान का पर्दा फट जाता है।
  • बुढ़ापे की वजह से कान के विभिन्न हिस्सों का खराब होना।
  • नसों का ट्यूमर।
  • डायबिटीज हो जाने के कारण।
  • हाइपो थायराइड की स्थिति।
  • गुर्दे की बीमारी हो जाने पर।
  • कान का पर्दा फट जाने से।
  • यदि बच्चों के जन्म के समय ऑक्सीजन की कमी हो जाए या अपने समय से पहले प्रसव हो जाए।
  • यदि माता को गर्भकाल में रूबेला, सिफलिस, वायरल संक्रमण आदि हो जाए।
Read More –
ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT
    बहरेपन के लक्षण : Signs of deafness:
 
  • सुनने की क्षमता धीरे-धीरे या पूर्ण रूप से समाप्त हो जाती है।
  • बहरापन एक कान में या दोनों में भी हो सकता है।  
  • कान में विभिन्न प्रकार की आवाजें आती हैं।
  • रोगी कानों में अजीवो गरीब आवाज सुनता है। 
  • आवाजें कभी रुक रुक कर आती है तो कभी लगातार आती रहती हैं।
  • कुछ रोगी ऐसी भी देखने को मिलते हैं जो कुछ दिनों कानों से कम सुनने की शिकायत कहते हैं तथा कुछ दिनों तक साफ सुनाई देता है।
 
 

Leave a Comment