Cerebral Palsy Symptoms and Causes : सेरीब्रल पाल्सी के कारण और लक्षण

 सेरीब्रल पाल्सी क्या है ?What is cerebral palsy ?        सेरीब्रल पाल्सी एक ऐसी असमान्य दशा है, जिसमें प्राथमिक रूप से मस्तिष्क के प्रभावित होने से बौद्धिक, मानसिक, शारीरिक विकलांगताएं होती है। जिससे रोगी नित्य क्रियाओं के लिए भी परिवार जनों पर निर्भर रहता है। यह पोलियो से एकदम भिन्न बीमारी है। पोलियो में मांसपेशियां शिथिल होने से विकलांगता होती है। जबकि cerebral-palsi में मांसपेशियों में अत्यधिक तनाव व जकड़न से विकलांगता होती है।
Cerebral Palsy Symptoms and Causes
Cerebral Palsy Symptoms and Causes
   सेरीब्रल पाल्सी के कारण :Causes of cerebral palsy:        यह रोग मस्तिष्क के तीव्र विकास के दौरान व्यवधान (Interruption) के कारण होता है। आमतौर पर cerebral-palsi जन्म के समय होने वाले मस्तिष्क के एक आघात के कारण होता है।    सेरीब्रल पाल्सी के लक्षण :Symptoms of cerebral palsy:         एक सामान्य बच्चा 3 माह की आयु पर करवट बदलना, छह महीने की आयु में बैठना व 1 वर्ष की आयु पर चलना सीखता है। सेरीब्रम पाल्सी के रोगियों में यह सभी  देरी में होती है तथा बच्चा इन सभी को असामान्य ढंग से करता है। सेरीब्रल पाल्सी से ग्रस्त बच्चे के शरीर में असाधारण अकड़न आ जाती है। हाथ पैर अकड़ जाते हैं उन्हें सीधा करना न तो स्वयं बच्चे के लिए सरल होता है और न किसी अन्य व्यक्ति के लिए ऐसी भी स्थिति हो सकती है कि उन्हें सीधा किया ही नहीं जा सकता।       इस प्रकार धड़ के नीचे अकड़न के कारण कूल्हे के जोड़ों पर जांघें आगे की तरफ मुड़ कर आपस में मिल जाती है। घुटने पीछे की तरफ मुड़ जाते हैं तथा एड़ियां जमीन से ऊंची उठ जाती है रोऊ मुश्किल से पैरों के अंगूठे और उंगलियों पर ही सहारा देने पर ही खड़ा हो पाता है। उसकी दोनों टांगे आपस में एक दूसरे को कैंची की तरह काटती है। इसको सीजर्स गेट भी कहते हैं। इसमें चलने पर घुटने आपस में टकराते हैं। सोते समय भी रोगी की टांगे एक दूसरे को कैंची की तरह काटती है। पैरों की अकड़न के कारण उनके लिए रेंगना, पलटी खाना, घुटनों के बल चलना, खड़े होना, सीधे चलना मुश्किल या असंभव हो जाता है।    शरीर में अकड़न के कारण उन्हें हर समय पीड़ा महसूस होती है। ऐसा लगता है कि जैसे उनका शरीर हर जगह से बांध दिया गया हो इस प्रकार की सेरीब्रल पाल्सी को स्पास्टिक सेरीब्रल पाल्सी कहते हैं।       रोगी का भविष्य :Patient’s future:      यह रोग कभी भी बढ़ता नहीं है लेकिन साथ ही यह शत-प्रतिशत ठीक भी नहीं होता है क्योंकि मस्तिष्क का आवश्यक हिस्सा नष्ट हो चुका होता है और वह पुण ठीक नहीं किया जा सकता सिर्फ आशा की जा सकती है कि वर्तमान स्थिति में इतना सुधार लाया जा सकता है कि रोगी आत्मनिर्भर हो सकें तथा दैनिक नित्य कार्यों के लिए स्वयं निर्भर हो सके । निरंतर उपचार से 25% रोगी बच्चों मैं सुधारा जाता है वह पढ़ने में व अन्य काम करने हेतु स्वयं सक्षम हो जाते हैं, जीवन हेतु अपना रोजगार समाज में स्वयं चलाने में समर्थ हो पाते हैं।

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT       ऐसी रोगी जो 5 वर्ष की उम्र तक भी बैठना व अपने आप को संभालना नहीं सीख पाते उन्हें चिकित्सा के पश्चात भी कम लाभ ही होता है। केवल 25% रोगी ही ऐसे होते हैं जो कि इलाज द्वारा पूर्ण सामान्य जिंदगी जीने में समर्थ होते हैं। अधिकांश रोगियों में काफी लाभ होता है फिर भी कोई न कोई कमी रह जाती है क्योंकि मस्तिक प्रभावित होता है।  YouTube channel 👈

Leave a Comment