Aesculus 30 homeopathic medicine benefit in Hindi

Aesculus 30 homeopathic medicine benefit in Hindi




 

हमारे शरीर में दो प्रकार की रक्त वाहिनी है पहली धमनियां और दूसरी शिराएं । धमनियों में शुद्ध रक्त बहता है। शिराओं में अशुद्ध रक्त बहता है जिस कारण इनका रंग नीला होता है यह खून पहले हृदय में खट्टा होता है वहां से शुद्ध होने के लिए फेफड़ों में जाकर फिर ह्रदय में लौटता है। फेफड़ों में से ऑक्सीजन लेकर वह शुद्ध रक्त लाल रंग का होकर फिर हृदय में आ जाता है और वहां से आर्टिरीज द्वारा उन्हें शरीर में पहुंचा दिया जाता है जब शरीर की मांसपेशियों ढीली पड़ जाती हैं। शिराओं में कमजोरी आ जाती है। तो वहां सिराएं इकट्ठी हो जाती हैं। जिसे वेरीकोस वेन कहते हैं। यह वेरीकोज वेन बवासीर की उत्पत्ति करता है। 

    बवासीर में कभी खून आता है कभी नहीं आता है एस्कुलस बादी बवासीर में अधिक लाभदायक है परंतु यह खूनी बवासीर में भी लाभ पहुंचाती है जहां-जहां शिराओं में रक्त इकट्ठा हो जाता है वहां यह काम करती है इसलिए जहां लाल नीली रंग का खून दिखाई दे बवासीर के मस्सों में, घाव में, कहीं भी वहां पर यह औषधि उपयोगी है।




 

    इस औषधि का विशेष लक्षण यह है कि शिराओं के खून में आई रुकावट के कारण शरीर के अंगों में भारीपन रहता है बवासीर में गुदा की शिराओं में नीला खून इकट्ठा हो जाता है इसलिए वहां पर रोगी को भारीपन अनुभव होता है हल्का पन अनुभव नहीं होता है। 

     कमर के नीचे अंतिम हड्डी coccyx मैं दर्द होता है जो चलने, फिरने, हिलने और झुकने से बढ़ जाता है। इस औषधि का यह विशेष लगता है। कमर में चिनका पर जाने पर यह औषधि लाभदायक है कमर के दर्द के कारण रोगी सब काम छोड़ देता है। इस औषधि का दर्द बैठी हुई हालात से उठने पर झुकने से यह चलने, फिरने से बढ़ जाता है। रोगी एक तरफ झुक कर चलता है दर्द का अनुभव कूल्हे या पैरों तक जाता है।




 

   इस औषधि का दर्द स्थान परिवर्तन करता है कभी इधर होता है तो कभी उधर होता है। 

   ठंडी हवा में सांस लेते समय हवा नाक में लगती है जिस कारण जुखाम हो जाता है जुखाम पतला और जलन करने वाला होता है।

    महिलाओं में ल्यूकोरिया की समस्या हो जाने पर अगर कमर में कमजोरी अनुभव हो, चलने में टांगे थकी थकी महसूस हो, थोड़ी दूर भी चलना भारी लगे ऐसी स्थिति में यह मेडिसन लाभदायक है।




 

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण

मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार

STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है

ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण

CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण

COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण

WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण

LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS

CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES

WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT




 

Leave a Comment