Sneezing : छींके आने के कारण और लक्षण

छींके आना क्या है ?What is sneezing?

    छींक आना आपके शरीर की एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसके द्वारा शरीर नाक व गले के अंदर से उत्तेजक पदार्थों को बाहर निकाल देता है। छींक आने के दौरान मुंह से तेजी से हवा निकलती है, जो पूरी तरह से अनैच्छिक होती है। छींक बिना किसी प्रकार की चेतावनी दिए अचानक से आती है। छींक आना जुकाम या नाक संबंधी किसी ऐसी एलर्जी का शुरूआती संकेत भी हो सकती है, जो नाक में सूजन व लालिमा पैदा कर देती है। छींक कुछ अन्य लक्षणों के साथ भी आ सकती हैं, जैसे नाक बहना, खांसी, बुखार, गले में दर्द और थकान आदि। नाक व मुंह से अचानक और तेजी से निकलने वाली हवा जिसको नियंत्रित ना किया जा सके, उसे छींक कहते हैं। सीधे शब्दों में छींक शरीर की एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसके द्वारा नाक के वायुमार्गों से गंदगी को बाहर निकाला जाता है ताकि आप साफ हवा में सांस ले सकें। 




 

छींक आने के कारण :Reasons to sneeze:

   धूल, धुएँ एवं तेज गन्ध के सम्पर्क में आने से नाक के भीतर की म्यूकस झिल्ली उत्तेजित हो जाती है, इससे छींक आती है।

प्रदूषण युक्त वातावरण में रहने से।

सर्दी या जुकाम होने पर छींक आती है, क्योंकि सर्दी-जुकाम होने पर नाक के अन्दर की म्यूकस झिल्ली में सूजन आ जाती है।

एलर्जी से ग्रस्त रोगियों में पराग कणों के सम्पर्क में आने की वजह से।

किसी दवा के रिएक्शन के कारण छींक की समस्या हो सकती है।

सर्दी-जुखाम का वायरस।

किसी दवा से एलर्जी होना।




ठंडी हवा में श्वास लेने पर छींक आ जाना।

नाक का मांस बढ़ने लगना।

नाक में चोट लग जाना।

नाक में कुछ चले जाना।

छींक आने के कुछ जोखिम कारक

मसालेदार भोजन का सेवन करना।

वायुप्रदूषण।

सुखी हवा चलना।

अंदर हवा का बहाव न हो पाना।

सिगरेट का धुआ।

कुछ स्प्रे।

सर्दी के मौसम में अधिक छींक या जुखाम होता है।




छींक आने के लक्षण :Symptoms of sneezing:

नाक बहना ।

खांसी, बुखार।

गले में दर्द और थकान ।

मतली और उल्टी होना।

आंखें लाल होना।

आंखों से पानी आना।

आंखों में सूजन आना।

बदन में हल्का दर्द होना ।

हल्का-हल्का सिरदर्द होना।




YouTube channel 👈

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण

मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार

STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है

ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण

CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण

COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण

WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण

LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS

CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES

WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT




Leave a Comment