Nosebleed : नाक से खून आना ( नकसीर ) के कारण, लक्षण और बचाव

 नाक से खून आना ( नकसीर ) क्या है ? What is Nosebleed ?

    आमतौर पर नाक से खून आने की समस्या नाक की रक्त वाहिकाओं में रक्तस्राव के कारण होती है। इसका सबसे आम कारण नाक की झिल्ली का सूख जाना व नाक में चोट लगना होता है। ऐसा होने पर आप नाक को कुछ देर के लिए बंद कर देें। नाक से अचानक खून आना हर किसी को डरा सकता है। शुरूआती दौर में नाक से खून आने के कारणों का सही पता नहीं चल पाता है, लेकिन अधिकतर मामलों में यह मालूमी कारणों की वजह से ही होता है । नाक के अगले हिस्से से खून आने पर उसे नियंत्रित किया जा सकता है। अगर नाक के पिछले हिस्से से खून आए तो इसे नियंत्रित करना बहुत मुश्किल होता है ऐसी स्थिति में तुरंत इलाज करा लेना चाहिए नहीं तो समस्या गंभीर हो जाती है।




 

     नाक से खून आने का कारण : causes of Nosebleed :

  • साइनस में सूजन आ जाने के कारण नाक से खून आता है।
  • नाक में एलर्जी हो जाने से भी खुन आता है।
  • दर्द निवारक दवाइयों के इस्तेमाल करने से।
  • लगातार नाक का बहना और ठंड में एलर्जी हो जाने के कारण।
  • शरीर के रसायनों में गड़बड़ी हो जाने के कारण।
  • खून पतला करने वाली दवाइयों का इस्तेमाल करना।
  • कम नमी और शुष्क जलवायु वाले गर्म मौसम, नाक के अंदर की त्वचा सूखने और फटने का कारण बन सकते हैं, जिससे नाक से खून आने लगता है।
  • ऐसे व्यक्ति जो अधिक मात्रा में शराब पीते हैं।
  • नाक में चोट लग जाने के कारण।
  • नाक के लिए दवा के रूप में इस्तेमाल होने वाले स्प्रे का अधिक मात्रा में प्रयोग करना।
  • नाक में ट्यूमर हो जाने के कारण।
  • नाक का ऑपरेशन होने से।
  • नाक में मांस बढ़ जाने के कारण
  • लिवर संबंधी कोई बीमारी होने पर।
  • ब्लड कैंसर होने से।
  • नाक को छेड़ना जैसे किसी पेन या पेंसिल से नाक को खुजलाना या उसको नाक के अंदर डालना भी नाक के अंदर रक्तवाहिकाओं के चोट लगने का कारण हो सकता है और इस वजह से भी नाक से खून आता है। यह समस्या बच्चों में देखी जाती है, मगर कई बार बड़े लोग भी नाक के अंदर इस तरह से खुजली करते हैं।
  • ऐसे व्यक्ति जिनकी प्लेटलेट लंबे समय से कम है उन्हें अक्सर नाक से खून आने की समस्या हो जाती है। अगर नाक से लंबे समय से खून आ रहा है तो अपनी प्लेटलेट अवश्य चेक कराएं।
  • जिन व्यक्तियों की प्लीहा में सूजन आ जाती है ऐसे व्यक्ति को भी नाक से खून आने की शिकायत रहती है।




 

 
   नाक से खून आने के लक्षण : Symptoms of Nosebleed !
 
 
      नकसीर फूटने का मुख्य लक्षण नाक से खून का आना होता है, यह कम और ज्यादा दोनों ही हो सकता है और यह नाक के किसी एक हिस्से या फिर नाक के दोनों ही हिस्सों से भी आ सकता है।
 
  • दिल की धड़कन अनियमित हो जाती है।
  • रोगी को चक्कर आ सकता है।
  • अधिक मात्रा में खून जाने पर रोगी को उल्टी आ सकती है।
  • रोगी को सांस लेने में परेशानी होती है।
  • त्वचा का रंग पीला पड़ जाता है।
  • नाक से खून जाने पर त्वचा पर कहीं भी नील पड़ सकता है।
  • अधिक मात्रा में कमजोरी आ जाती है।
  • रोगी का स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है।




 

 
नाक से खून आने से बचाव :Nose bleeding prevention:
 
  • अपनी नाक को किसी भी चीज से न खरोचे हो सके तो अपने नाखून छोटे कर ले।
  • जोर से न छिकें।
  • खेल या कोई गतिविधि करते समय सुरक्षात्मक यंत्र अवश्य पहले जिससे आपके नाक पर चोट न लगे।
  • नाक में इस्तेमाल करने वाले स्प्रे का कम प्रयोग करें।
  • सर्दियों के दौरान ठंड में अक्सर नाक से खून आने की शिकायत बनी रहती हैं इसीलिए ठंड से बचे।
  • नाक में नमी बनाए रखें क्योंकि शुष्क नाक में ब्लीडिंग होती है।
  • धूम्रपान न करें क्योंकि इससे आपकी नाक में रूखापन आता है।
  • लीवर या साइना संबंधी कोई रोग हो जाने पर तुरंत इसका इलाज करें।




 

 

 

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण

मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार

STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है

ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण

CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण

COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण

WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण

LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS

CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES

WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT




 

Leave a Comment