Gums pain : मसूड़ों में दर्द के कारण और लक्षण

  मसूड़ों में दर्द :Pain in gums:

     मसूड़ों में होने वाला दर्द किसी तरह के इंफेक्शन, इरिटेशन यानी उत्तेजना या मसूड़ों या दांतों में लगने वाली चोट के कारण भी हो सकता है। कई बार आपने भी यह जरूर महसूस किया होगा कि जब भी आप कुछ खाते-पीते हैं, ब्रश करते हैं या फिर फ्लॉस करते हैं तो दांत में नहीं बल्कि मसूड़ों में दर्द होने लगता है। ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा आखिर इसका कारण क्या हो सकता है और इसे ठीक कैसे किया जाए? मसूड़ों से जुड़ी कई बीमारियां हैं जैसे- जिंजीवाइटिस, पेरिओडोन्टाइटिस, मसूड़ों में होने वाले छाले आदि जिनकी वजह से मसूड़ों में दर्द होने लगता है। 




 

मसूड़ों में दर्द के लक्षण :Symptoms of gingival pain:

  • मसूड़ों में दर्द होना स्वयं में एक लक्षण है।
  • मसूड़ों से खून आता है।
  • मसूड़ों से पस भी आ सकता है।
  • मसूड़ों पर सूजन आ जाती है। 
  • मसूड़े लाल हो जाते हैं।
  • मसूड़ों में छाले हो सकते हैं।




 

 
मसूड़ों मैं दर्द के कारण :Reasons for gingival pain:
 
  • दांतों में बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाता है जिसकी वजह से पस निकलने लगता है। इस समस्या के कारण भी मसूड़ों में सूजन हो सकती है और मसूड़ों में दर्द होने लगता है।
  • कई बार हम जल्दबाजी में गर्म चाय, कॉफी या गर्म खाना खा लेते हैं। जिस कारण मसूड़ों में जलन होती है उस समय दर्द का पता नहीं चलता लेकिन कुछ समय बाद दर्द होने लगता है।
  • ओरल कैंसर होने के कारण भी मसूड़ों में दर्द होने लगता है।
  • आपने देखा होगा कि बहुत से लोग पूरी ताकत लगाकर या पूरे जोश के साथ ब्रश या फ्लॉस करते हैं, बहुत से लोग दिन में कई-कई बार ब्रश करते हैं- ये सारी चीजें भी मसूड़ों को नुकसान पहुंचा सकती हैं जिसकी वजह से मसूड़ों में दर्द हो सकता है।
  • टूथपेस्ट, माउथवॉश आदि ओरल और डेंटल हाइजीन से जुड़े उत्पादों में जो इन्ग्रीडिएंट्स होते हैं, जिसे कुछ लोगों के मसूड़ों में दर्द होने लगता है
  • तंबाकू चबाना भी दांतों और मसूड़ों के लिए बेहद हानिकारक होता है। जो लोग धूम्रपान करते हैं उन्हें स्मोकिंग न करने वालों की तुलना में मसूड़ों से जुड़ी बीमारी होने का खतरा अधिक होता है। 
  • महिलाओं में खासकर प्रेगनेंसी के दौरान और मेनोपॉज के वक्त जब शरीर में हार्मोन्स का उतार-चढ़ाव बहुत अधिक होता है उस वक्त कई महिलाओं में मसूड़ों में दर्द का अनुभव होता है।
  • हार्मोन में बदलाव आ जाने के कारण भी मसूड़ों में दर्द होने लगता है।
  • कई बार हम जो चीजें खाते हैं या फिर ब्रश आदि का इस्तेमाल करते हैं इनकी वजह से भी मसूड़ों में किसी तरह की चोट लग सकती है या फिर मसूड़े छिल जाते हैं या उनमें छोटा सा कट लग जाता है। इस कारण भी मसूड़े में दर्द और रक्तस्त्राव हो सकता है।
  • मूसड़ों में दर्द होने का एक अहम कारण मसूड़ों की बीमारी जिंजीवाइटिस है। इसमें मसूड़ों के नीचे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं तो इनकी वजह से इनफ्लेमेशन और ब्लीडिंग शुरू हो जाती है।
  • मसूड़ों में छोटे छोटे छाले बन जाने के कारण भी दर्द होने लगता है।




 

 
 

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण

मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार

STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है

ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण

CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण

COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण

WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण

LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS

CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES

WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT




 

Leave a Comment