Gaultheria Q Homoeopathic medicine के फायदे in hindi

Gaultheria Q Symptoms Uses and Banefit in hindi

यह औषधि जोड़ों का दर्द और शोथ स्नायु पीड़ा जो चेहरे, आंखों और शरीर के विभिन्न अंगों में उठे दर्द की अधिकता से रोगी तड़पाने लग जाए, अमाशय की तीव्र शोथ बार-बार के आए, स्त्री के डिम्वाशय में दर्द, गर्भाशय की स्नायुविक पीड़ा जो प्रदर आने से पहले या प्रदर आने पर ऐठन के रूप में उठे, अमाशय तथा अन्तड़ियो के पुराने दर्द, जोड़ो की शोथ और दर्द, रोगी के जोड़ जकड़ चुके हो, रोगी  बिस्तर से न हिल सके, ज्वर भी रहे, लंगडी का तड़पा देना वाला दर्द, वात का दर्द सर्दी के पुराने रोगी इस औषधि से स्वस्थ किए जा सकते हैं। 5 से 10 बूंदे बताशे में डालकर खिलाएं और इस औषधि को तिलों के तेल में मिलाकर दर्द और शोथ के स्थान पर मालिश भी करते रहे।

Leave a Comment