Erysipelas : ( एरीसिपेलस ) त्वचा में कोई घाव या कट त्वचा की ऊपरी सतह में लालिमा व सूजन

 एरीसिपेलस क्या है? What is Erysipelas? 

      एरीसिपेलस एक प्रकार का बैक्टीरियल संक्रमण है, जो त्वचा की ऊपरी सतह (सुपरफीशियल) पर होता है। जब त्वचा में कोई घाव या कट लग जाता है,तो उसमें से बैक्टीरिया त्वचा के अंदर चले जाते हैं और संक्रमण फैलाते हैं। इसमें त्वचा की ऊपरी सतह में लालिमा व सूजन हो जाती है। यह रोग शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। एरीसिपेलस मैं मुख्य रूप से उंगलियां, पैर, पेट और चेहरे की त्वचा अधिक प्रभावित होती है। 




 

एरीसिपेलस के कारण :Causes of Erysipelas:

       अधिकतर शिशुओं व वृद्ध व्यक्तियों को ही होता है। एरीसिपेलस एक से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता और ना ही यह माता-पिता से बच्चे में होता है। त्वचा के किसी घाव या छेद के माध्यम से बैक्टीरिया को त्वचा में घुस कर संक्रमण फैलाना ही एरीसिपेलस का सबसे मुख्य कारण है। हालांकि, त्वचा में घाव या छेद होने के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं, जिनमें निम्न शामिल हैं –

  • अगर सर्जरी के कारण घाव हो जाता है तो उसमें भी बैक्टीरिया प्रवेश कर जाते हैं।
  • किसी जानवर के द्वारा काट लेने पर बनने वाला घाव।
  • कीट द्वारा काटने पर बना घाव।
  • त्वचा पर छालों का बनना।
  • एग्जिमा या सोरायसिस के कारण भी यह रोग हो जाता है।
  • एलर्जी भी इस रोग को पैदा करने में सहायक है।
  • ऐसे व्यक्ति जो अधिक मात्रा में अल्कोहल का सेवन करते हैं।
  • अत्यधिक मोटापा भी इस रोग का कारण है।
  • हाई ब्लड शुगर होने पर।
  • इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाने के कारण।
  • रक्त संचार संबंधी समस्याएं होने के कारण।




 
एरीसिपेलस के लक्षण :Symptoms of Erysipelas:
 
     एरीसिपेलस से होने वाले त्वचा संबंधी लक्षण विकसित होने से पहले ही मरीज को अस्वस्थ महसूस होने लगता है। ऐसे में उन्हें बुखार, ठंड लगना और शरीर कांपना आदि लक्षण महसूस होने लगते हैं। इन लक्षणों को कुछ समय बाद शरीर के किसी एक हिस्से की त्वचा पर अन्य लक्षण विकसित होने लगते हैं।
 
  • त्वचा गर्व महसूस होती है।
  • त्वचा पर लालिमा आ जाता है।
  • त्वचा पर सूजन आ जाती है।
  • फफोले निकल आते हैं।
  • अधिक मात्रा में खारिश आती है।
  • त्वचा पर निशान पड़ जाते हैं।
  • लालधारीया दिखाई देने लगती हैं।
  • रोग गंभीर हो जाने पर त्वचा काली या बैंगनी पड़ सकती है।
 
 



 

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण

मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार

STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है

ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण

CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण

COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण

WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण

LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS

CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES

WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT




Leave a Comment