Epilepsy, मिर्गी, दौरे के कारण, what is epilepsy

एपिलेप्सी क्या है ?What is epilepsy?

मिर्गी अथवा एपिलेप्सी एक मस्तिक संबंधी रोग है जो बार-बार पड़ने वाले दौरों के रूप में दिखाई देता है मिर्गी एक लंबी बीमारी है जो किसी को भी हो सकती है।

मिर्गी एक ऐसा रोग है जो प्राय हर देश में पाया जाता है यह एक प्राचीन रोग है घर में यदि किसी व्यक्ति को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ जाए तो सभी बेचैन हो जाते हैं मिर्गी के कारण व्यक्ति जोर से चिल्ला कर जमीन पर गिर पड़ता है उसके हाथ पांव में विचित्र प्रकार की थरथराहट होने लगती है मुंह से झाग निकलता है दांतो तले जीभ अटक जाती है कई बार दौरो की स्थिति में मिर्गी के मरीज का मल मूत्र तक निकल जाता है। हाथ पैर तन जाते हैं तथा व्यक्ति बेहोश हो जाता है।

हमारे मस्तिष्क का बाया भाग शरीर के दाएं भाग को नियंत्रित करता है तथा दाया भाग शरीर के बाएं भाग को नियंत्रित करता है अतः यदि हमारे मस्तिष्क के बाएं तरफ में कोई गड़बड़ी या रोग होता है तो शरीर का दायां हिस्सा प्रभावित हो जाता है सामान्यतः हमारे मस्तिष्क में लगातार विद्युत संकेत पैदा होते रहते हैं।

कुछ और – पेट के अल्सर की पूरी जानकारी देखें👈

किसी भी व्यक्ति को प्रथम दौरा होने की संभावना 0.3 पतिशत होती है

जबकि एक दौरा पड़ने के बाद पुनः दौरा पड़ने की संभावना 40 प्रतिशत होती है जबकि दौ दौरे पड़ने के बाद यह संभावना 80% तक पहुंच जाती है सामान्यतः मिर्गी रोग को जन्मजात अथवा पारिवारिक बीमारी नहीं माना जाता है।

एपिलेप्सी के कारण :Causes of epilepsy:

लगभग 65% मरीजों में मिर्गी का कोई लक्षण नहीं पाया जाता है 35% मामलों में मिर्गी के दौरे के निम्न कारण हो सकते हैं –

  • जन्म के समय या गिरने से लगने वाली चोट।
  • अत्यधिक तेज बुखार आना।
  • मस्तिष्क में संक्रमण।
  • मस्तिष्क का कैंसर।
  • मस्तिष्क में होने वाला जन्मजात दोष।
  • नींद की कमी।
  • रात में देर से सोना।
  • पर्याप्त नींद ने लेना।

तनाव – बहुत ज्यादा तनाव मस्तिष्क की काम करनेे की काम करने की शक्ति को प्रभावित कर सकता है।

संक्रमण और बुखार – संक्रमण अथवा बुखार में भी दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती है।

कुछ और –  नाक में मांस बढ़ जाना पूरी जानकारी देखें👈

  • मस्तिष्क में बैक्टीरिया या कीटाणुओं का संक्रमण होना।
  • बचपन में सिर में चोट लगने से मिर्गी का दौरा पड़ सकता है।
  • मस्तिष्क में गांठ हो जाने पर मिर्गी के दौरे पड़ते हैं।
  • उपवास आदि रहने से रक्त में ग्लूकोज की मात्रा कम हो जाती है यह भी दौरे पड़ने का एक कारण हो सकता है।
  • बहुत ज्यादा चाय कॉफी शीतल पिए पीने से भी मिर्गी की संभावना बढ़ जाती है।
  • अल्कोहल का अधिक सेवन करना भी घातक हो सकता है।
  • मिर्गी के रोगी को ज्यादा देर तक टीवी नहीं देखना चाहिए।

दौरे के समय व्यक्ति को करवट से लिटाएं।

चिकित्सक के बताए अनुसार दवाई दे।

बुखार अधिक हो तो ठंडे पानी की पट्टी रखें।

YouTube channel 👈

Leave a Comment