Drosera Mother Tincture Q Uses and Benefits in Hindi

बच्चों की काली खांसी की चोटी की चमत्कारी औषधि है। काली खांसी का दौरा होते ही खांसी का दूसरा दौरा आरंभ हो जाए, बच्चों का सांस रुक जाए, गला घुटने लगे, आधी रात को खांसी बढ़ जाए, गले में खराश होने, बोलने, खाँसने, हँसने से काली खांसी का जोर बढ़ जाए, काली खांसी समाप्त होने पर कै आ जाए, काली खांसी में कुत्ता भौंकने जैसी आवाज निकले, काली खांसी में नाक से रक्त आने लग जाए, शरीर पसीने से भर जाए, ऐठन वाली कष्टदायक खांसी और काली खांसी में एक गिलास पानी में 2-5 बंदे औषधि डालकर खाँसी उठाने, गले में खराश होने पर भी इसमें से छोटी चम्मच औषधि पिला दे। खांसी उठने पर ही औषधि पिलाएं। इस औषधि का प्रभाव बहुत समय तक रहता है। इसलिए बार-बार औषधि ना दें। काली खांसी की शर्तिया औषधि है।

Leave a Comment