Dr.Willmar Schwabe India Bellis Perenis Q homoeopathic mother tincture Symptoms Uses and Banefit in hindi

 

Dr.Willmar Schwabe India  Bellis Perenis Q homoeopathic mother tincture Symptoms Uses and Banefit in hindi.


Dr.Willmar Schwabe India  Bellis Perenis Q homoeopathic mother tincture Symptoms Uses and Banefit in hindi


बेलिस पेरेनिस (Bellis Perenis Q) – 


    यह स्वप्नदोष, धातु दुर्बलता, हस्तमैथुन से उत्पन्न हो रोग, मूत्र में धातु आना तथा सिर में चक्कर आना में 7-8 बूंदे दिन में 2 बार दें। इसके अतिरिक्त यह चोट लग जाने पर चर्म या हड्डी में सख्त दर्द होना, चोट से पैदा कष्ट, घाव और मोच के सख्त कष्ट में लाभप्रद है ॥चोट के स्थान पर टिंक्चर रूई की फुरेरी में डुबोकर उस स्थान पर मल दे, यह टिंक्चर को 5 गुणा पानी में घोलकर उसमें रुई डुबोकर उसको चोट, दर्द या मोच के स्थान पर रखें खुश्क हो जाने पर यह लोशन डालते रहे थोड़ी ही देर में सारे कष्ट दूर हो जाएंगे।चोट में पैदा घाव पर 5 – 6 गुणा वैसलीन/ ग्लीसरीन में मिलाकर मलने से घाव का दर्द दूर हो जाती है। छोटे जोड़ों के दर्द, शोथ तथा ठंडे पानी से नहाने पर जोड़ों में दर्द होने पर भी इस औषधि की मालिश से बहुत लाभ होता है।

Leave a Comment