Cancer of the liver Symptoms and Causes : लीवर कैंसर के कारण और लक्षण 

Cancer of the liver Symptoms and Causes : लीवर कैंसर के कारण और लक्षण   Cancer of the liver ! लीवर कैंसर के कारण और लक्षण 
Cancer of the liver Symptoms and Causes
Cancer of the liver Symptoms and Causes
      लीवर का कैंसर स्त्रियों की अपेक्षा पुरुषों में अधिक होता है। यह 30 वर्ष या उससे अधिक वाले व्यक्तियों में अधिक पाया जाता है। 80% लोगों में लीवर का कैंसर हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी वायरस के कारण होता है। इस रोग में रोगी के लीवर का आकार बढ़ जाता है। जो लगातार बढ़ने पर रहता है। रोगी की भूख भी अत्यधिक कम हो जाती है। रोगी के पैरों पर सूजन दिखाई देने लगती है। लीवर सिरोसिस में लीवर का आकार छोटा हो जाता है। जबकि लीवर कैंसर में लीवर का आकार अत्यधिक बढ़ जाता है। लीवर सिरोसिस में रोगी को काफी पुरानी पाचन तंत्र संबंधी बीमारी रहती है।     लीवर कैंसर के कारण : Causes of liver cancer:
  • लीवर कैंसर का संबंध लीवर सिरोसिस से होता है।
  • लीवर का प्रारंभिक अवस्था का कैंसर जो हीपैटोमा कहलाता है, वह हेपेटाइटिस बी वायरस के कारण होता है।    
  • अल्कोहल का अत्यधिक सेवन लीवर कैंसर का प्रमुख कारण है।
  • लीवर कैंसर आनुवंशिक भी होता है।
  • बच्चों में लीवर का कैंसर जन्म के समय हुई हानि के कारण होता है।
  • प्लास्टिक फैक्ट्री में काम आने वाले पदार्थ भी कैंसर पैदा कर सकते हैं।
  • लगभग 15% लीवर के कैंसर का कारण क्लोनासिस साइनेंसिस माना जाता है।
  • ऐसी व्यक्ति जो अत्यधिक तले भुने खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करते हैं।
  • अत्यधिक प्रदूषण भी लीवर कैंसर का एक मुख्य कारण है।
लीवर कैंसर के लक्षण : Symptoms of liver cancer:
 
  • लिवर कैंसर से प्रभावित लोगों को अक्सर पाचन तंत्र संबंधी रोग पाए जाते हैं।    
  • रोगी को उल्टी आती है।
  • रोगी के पेट में हल्का हल्का दर्द होता रहता है।
  • जैसे जैसे रोग बढ़ता जाता है यह दर्द भी तेज होता जाता है।
  • शुरू में दाईं तरफ लीवर के स्थान पर एक गांठ महसूस होती है।
  • रोगी को पीलिया हो जाती है।
  • रोगी के पेट में पानी पड़ने लगता है।
  • कुछ रोगियों में बुखार भी बना रहता है।
  • खून की अत्यधिक कमी आ जाती है।
  • रोगी को अत्यधिक कमजोरी उत्पन्न हो जाती है।
  • रोगी का वजन भी धीरे-धीरे कम होने लगता है।
  • सांस लेने में कष्ट होता है।
  • भूख कम हो जाती है।
  • रोगी को खून की उल्टी भी आ जाती है।
  • अत्यधिक थकान महसूस होती है।

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT
 
      अगर रसोली बहुत बड़े आकार की न हो तो सिर्फ दवाइयों द्वारा लक्षणों के हिसाब से उसका उपचार करने में दवाइयों का प्रयोग किया जाता है। शुरू में कैंसर का ऑपरेशन से इलाज कराने का प्रयास किया जाता है, कुछ में सफलता मिलती है और कुछ भी नहीं मिलती है।
 

Leave a Comment