Calcarea Fluorica की जानकारी लाभ और फायदे in hindi | Calcarea Fluorica 6x Symptoms and uses in hindi

 

Calcarea Fluorica की जानकारी लाभ और फायदे in hindi | Calcarea Fluorica 6x Symptoms and uses in hindi.

 

 

Calcarea Fluorica Symptoms, Benefit in hindi.

कैल्केरिया फ्लोरिका हड्डियों को जोड़ने वाले टिशु और पेशियों में फैलने और सिकुड़ने की ताकत बनाये रखता है। फाइबर और पेशियों का लचीलापन कैल्केरिया फ्लोरिका की वजह है। कैल्केरिया फ्लोरिका फाइबर, पेशियों और ग्रन्थियों को कठोर नहीं होने देता। कैल्केरिया फ्लोरिका की शरीर में कमी हो जाने पर दो तरह के लक्षण दिखाई पड़ते हैं टिशू और मसल्स,  का लचीलापन खत्म हो जाता है

शरीर के विभिन्न अंगों में पत्थर की तरह कठोरता आ जाती है। कैल्केरिया फ्लोरिका की कमी हो जाने से टिशू और मसल्स में ढीलापन पैदा हो जाने के कारण, विभिन्न प्रकार की बीमारियां पैदा हो जाती हैं, जैसे

बच्चादानी अपनी जगह से हट जाती है।

पैर बहुत ढीलें पड़ जाती हैं और झूलने लगते हैं बच्चा पैदा करने के बाद पेट लटक जाता है।

बच्चेदानी से खून आने की शिकायत रहती है। अधिक  खून आने के कारण गर्भपात हो जाता है।

पीरियड के समय अधिक खून आता है।

हर्निया की समस्या हो जाती है हाइड्रोसील यानी अंडकोष में सूजन आ जाती है।

दांत बहुत कमजोर हो जाते हैं दांत हिले लगते हैं मसूड़ों से खून आता है। बवासीर की समस्या हो जाती है। बवासीर के मस्से बाहर आ जाते हैं।

त्वचा पर दरारे पड़ जाती हैं।

 

और अधिक जानें – Calcarea Phosphoricum in hindi 👈

 

जब खून को ले जाने वाली नशे टिशू और मसल्स में ढीलापन आ जाता है, तो ठोस पदार्थों को सोखने की शक्ति खत्म हो जाती है। जिस कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो जाती है जैसे। सिर में गांठ पड़ जाती हैं। महिलाओं के स्तन में गांठ हो जाती हैं आंखों में मोतियाबिंद हो जाता है हड्डियों पर बहुत कठोर गांठे हो जाती हैं हड्डियां सड़ने लगती हैं, शरीर पर किसी भी स्थान की हड्डी बढ़ जाती है। पैरों की नसें फूल जाती हैं शरीर के किसी भी हिस्से पर मांस की गुठली बन जाती है त्वचा बहुत मोटी हो जाती है त्वचा पर दरारें पड़ने लगती हैं। मसूड़े बहुत कठोर हो जाते हैं मसूड़ों पर सूजन आ जाती है। दांत सड़ने लगते हैं दातों पर कालापन आ जाता है दांत हिलते हैं टॉन्सिल बहुत कठोर होते हैं जिनमें दर्द की शिकायत रहती है शरीर पर विभिन्न जगह ग्रंथियां बढ़ जाती हैं इन सभी बीमारियों को कैल्केरिया फ्लोरिका बहुत जल्द ठीक कर देती है। कठोरता खत्म कर लचीलापन पैदा करना कैल्केरिया फ्लोरिका की विशेषता है इस बात को कभी भी नहीं भूलना चाहिए शरीर में जहां कहीं भी कड़ापन होगा गांठ होगी, उभरी हुई हड्डी होगी वह कैल्केरिया फ्लोरिका से घुल जाएगी। 


और अधिक जानें – Agaricus Muscarius 30 👈

 

दोस्तों अब बात करते हैं कैल्केरिया फ्लोरिका के जर्नल सिम्टम्स के बारे में

 कैल्केरिया फ्लोरिका का रोगी शीत प्रकृति का होता है। वह ठंडी, गीली, बरसाती हवा, जरा भी सहन नहीं कर सकता। ऐसे वातावरण में उसकी तकलीफें बढ़ जाती है। इस दवा की विशेषता यह है कि शरीर के किसी भी अंग की गाँठ, ट्यूमर, ग्रंथियों के सख्त हो जाने, हड्डी के बढ़ जाने, गलने-सड़ने को ठीक कर देती है,  गर्भावस्था में गर्भवती को छठे महीने से कैल्केरिया फ्लोरिका 6 एक्स सुबह शाम तीन हफ्तों तक देकर एक हफ्ता रुके रहें। इसी तरह सातवें, आठवें, नवें महीने में भी देते रहें, इससे बच्चा आसानी से होता है।

दोस्तों अब बात करते है कैल्केरिया फ्लोरिका के मेंटल सिम्टम्स के बारे में,

इसका रोगी पैसों को बहुत ज्यादा महत्व देने वाला होता है। कंजूसी कर पैसों को जम किया करता है। बहुत सोच समझकर खर्च करता है। अपनी कंजूसी की वजह से पत्नी -बच्चों के कपड़े लते घूमने-फिरने जैसी इच्छाएँ भी पूरी नहीं करता। हमेशा उदास निराश रहता है। उसके मन में हर वक्त यह डर रहता है कि उसे बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है, वह दिवालिया होने वाला है। रिश्तेदार नौकर-चाकर दोस्त आदि उसे लूटने बैठे हैं। रुपये पैसों के मामले में वह किसी पर भी भरोसा नहीं करता। रुपये पैसों की चिंता के कारण वह ठीक तरह से सो भी नहीं पाता, तो इस प्रकार के लक्षणों में कैल्केरिया फ्लोरिका का विशेष रूप से इस्तेमाल करना चाहिए, 

 

और अधिक जानें – Uterus fibroid in hindi 👈

 

कैल्केरिया फ्लोरिका को इस्तेमाल करने का तरीक – Calcarea Fluorica Uses in hindi

 डॉक्टर शुस्लर ने कैल्केरिया फ्लोरिका 12 एक्स शक्ति की सिफारिश की है, लेकिन इस दवा की 3 एक्स और 6 एक्स शक्ति भी उपयोगी पाई गई हैं। हड्डियों की बीमारी में 12 एक्स, 30 एक्स और 200 एक्स जैसी ऊँची शक्तियों का प्रयोग किया जाता है।

पुराने जख्मों में भी 30 एक्स, 200 एक्स जैसी ऊंची शक्ति हफ्ते में 2-3 बार दी जाती है। इससे फायदा न हो तो 1000 शक्ति हफ्ते में एक या दो बार देनी चाहिए। बाहरी प्रयोग के लिए 1 एक्स, 2 एक्स या 3 एक्स शक्ति का ही प्रयोग किए जाता है। दोस्तों कैल्केरिया फ्लोरिका एक बेस्ट होम्योपैथिक मेडिसिन है। 

 

YouTube channel 👈

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें 👇

 

 

Leave a Comment