Brain Hemorrhage : ब्रेन हेमरेज के कारण, लक्षण और बचाव

  ब्रेन हेमरेज क्या है? What is brain Hemorrhage?

ब्रेन हेमरेज एक तरह का मानसिक दौरा है। यह दिमाग में धमनी के फटने के कारण होता है। जिससे मस्तिष्क के पास के उत्तको में रक्त स्त्राव हो जाता है। ब्रेन हेमरेज से होने वाला रक्त स्त्राव मस्तिष्क कोशिकाओं का नाश कर देता है। मनुष्य का दिमाग खोपड़ी के अंदर होता है दिमाग में खून बहने के कारण खोपड़ी और दिमाग के बीच दबाव पैदा होता है। जो दिमाग के शकई हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकता है। जब किसी रक्त वाहिका के फटने के कारण खून बहता है, तो उसे ब्रेन हेमरेज स्टॉक कहते हैं।




 

ब्रेन हेमरेज के कारण-Causes of brain hemorrhage :

1-सर में तेज चोट लगना-50 से छोटी उम्र के लोगों में चोट लगना ब्रेन हेमरेज का सबसे आम कारण है।

2-उच्च रक्तचाप (हाई बीपी)-

हाई बीपी एक लंबे समय तक रहने वाली बीमारी है।समय के साथ यह रक्त वाहिकाओं को कमजोर बना देती हैं। अगर हाई बीपी का समय पर इलाज न कराया जाए तो यह ब्रेन हेमरेज का मुख्य कारण बन सकता है।

3-एन्यूरिस्म-आर्टरी का बाहरी हिस्सा कमजोर होने से, आर्टरी सूजना शुरू हो जाती है। इसे एन्यूरिस्म कहते हैं । इससे आर्टरी फटके रक्त स्त्राव कर सकती है। जिससे मानसिक दौरा पड़ सकता है।

4-आर्टरिओवेनाॅस असमानता या एवीएम- यह एक ऐसी ऐसा मान्यता है जिसमें दिमाग के आर्टरी और नसें खून को दिल या दिमाग तक ना पहुंचा कर बीच में ही एक गुच्छा सा बन जाता है। इससे दिमाग के रक्त वाहिकाएं भी कमजोर हो जाती हैं। जन्म से ही रक्तवाहिकाएं कमजोर हो सकती हैं। इनका पता कुछ लक्षण दिखने पर ही चलता है।




ब्रेन हेमरेज के लक्षण-Symptoms of brain haemorrhage-

ब्रेन हेमरेज के कई लक्षण हो सकते हैं। ब्रेन हेमरेज के लक्षण निर्भर करते हैं, कि रक्त स्त्राव दिमाग के किस हिस्से में हुआ है, कितना ज्यादा हुआ है और इससे कितने उत्तको का नाश हुआ है। ब्रेन हेमरेज के लक्षण रक्त स्त्राव के तुरंत बाद ही या कुछ समय बाद बनते हैं यह या तो एकदम से दिख जाते हैं या फिर धीरे-धीरे करके बढ़ते जाते हैं। अगर आपको निम्नलिखित लक्षणों में कोई ऐसा लक्षण महसूस होते हैं या फिर दिखाई पड़ते हैं तो आपको ब्रेन हेमरेज हो सकता है।

1-एकदम से सर में बहुत तेज दर्द उठना।

2-दौरे पड़ना जो आज से पहले कभी हुआ ना हो।

3-बाजू या टांग में कमजोरी महसूस होना।

4-उल्टी आना।

5-सुस्ती महसूस होना।

6-देखने की क्षमता में बदलाव आना।

7-शरीर का कोई हिस्सा सुन्न पड़ जाना।

8-बोलने और समझने में परेशानी होना।

9-मुंह से कुछ निगलने में परेशानी होना।

10-हाथों की मांसपेशियों का आपस में संबंध भी है वरना जिससे हाथ कांपने लगे।




ब्रेन हेमरेज के प्रकार-

Types of Brain Hemorrhage :

ब्रेन हेमरेज कितने प्रकार का होता है? ब्रेन हेमरेज कुछ प्रकार का होता है । दिमाग से खून बहने वाले हिस्से के आधार पर उसका प्रकार निर्भर करता है।

1-इंस्ट्रा सेरेब्रल हैम्रेज-दिमाग के अंदर रक्त स्त्राव।

2-सबरकनाॅइड हेमरेज-दिमाग और उसे सुरक्षित करने वाली झिल्ली के बीच रक्त स्त्राव।

3-सबड्यूरल हैम्रेज-ड्यरा की निचली सतह और दिमाग के ऊपर हिस्से के बीच रक्त स्त्राव।

4-एपीड्यूरल हेमरेज-खोपड़ी दिमाग के बीज रक्त स्त्राव।




ब्रेन हेमरेज से बचाव-

Prevention of Brain Hemorrhage :

ज्यादातर होने वाले ब्रेन हेमरेज का कारण कुछ मुख्य जोखिम कारक हैं। ब्रेन हेमरेज होने की संभावनाएं आप निम्नलिखित तरीके से कम कर सकते हैं।

1-हाई बीपी का इलाज कराएं-देखा गया है कि 80% सेरेब्रल हैम्रेज के मरीजों को हाई बीपी की समस्याएं थी। संतुलित आहार का सेवन करके रोज व्यायाम करके और मेडिसन करके आप अपना बीपी संतुलित कर कर सकते हैं।

2-धूम्रपान ना करें।

3-ड्रग्स का सेवन ना करें।

4-मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट जरूर पहने-हेलमेट पहनने से आप अपने सिर को बचा सकते हैं।

5-सर्जरी की सहायता लें-अगर आपको एनयूरिस्मस की समस्या है । तो सर्जरी से ठीक हो सकती है । इससे आप रक्त स्त्राव की समस्या से बच सकते हैं।




YouTube channel 👈

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण

मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार

STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है

ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण

CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण

COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण

WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण

LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS

CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES

WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT




Leave a Comment