Anaemia : खून की कमी ( एनीमिया ) के कारण, लक्षण और बचाव

 एनीमिया ( खून की कमी ) क्या है ?What is anemia ?

एनीमिया एक रक्त से संबंधित बीमारी है. ज्यादारत औरतें ही इसकी शि‍कार होती हैं. एनीमिया होने पर शरीर में आयरन की कमी हो जाती है और इसके चलते हीमोग्लोबिन बनना भी कम हो जाता है. इससे शरीर में खून की कमी हो जाती है. जब शरीर में हीमोग्लोबिन कम हो जाता है, तो नसों में ऑक्सीजन का प्रवाह भी कम होता है. इसी से पैदा होती है एनीमिया की समस्या. इससे खून में इसकी कमी हो जाती है और शरीर को जरूरी ऊर्जा भी नहीं मिल पाती। हमारा शरीर लोह तत्व की कुल मात्रा शरीर के वजन के हिसाब से 3 से 5 ग्राम होती है. जब यह कम हो जाती है, तो खून बनना कम हो जाता है।




 

एनीमिया ( खून की कमी ) के कारण :Causes of anemia :

सबसे प्रमुख कारण लौह तत्व वाली चीजों का उचित मात्रा में सेवन न करना।

* मलेरिया के बाद जिससे लाल रक्त करण नष्ट हो जाते हैं।

* किसी भी कारण रक्त में कमी, जैसे-

-शरीर से खून निकलना (दुर्घटना, चोट, घाव आदि में अधिक खून बहना)

– शौच, उल्टी, खांसी के साथ खून का बहना।

– माहवारी में अधिक मात्रा में खून जाना।

* पेट के कीड़ों व परजीवियों के कारण खूनी दस्त लगना।

* पेट के अल्सर से खून जाना।

* बार-बार गर्भ धारण करना।




एनीमिया ( खून की कमी ) के लक्षण :Symptoms of anemia :

काम करते समय जल्दी थक जाना।

-सीढ़ियां चढ़ते समय सांस फूलना।

-दिनभर कमजोरी महसूस होना।

-अधिकतर समय सांस लेने में कमजोरी होती है।

-आंखों के सामने अंधेरा छाना।

-चक्कर आना।

-सीने और सिर में दर्द होना।

-पैरों के तलवों और हथेलियों का ठंडा होना।

-आँखों का पीलापन, एनीमिया दर्शाने का सर्वोत्तम तरीका है।

-एनीमिया की वजह से आपके बाल भी झड़ सकते हैं।




एनीमिया से बचाव :Avoiding Anemia:

आयरन में युक्त स्वस्थ आहार का सेवन करें। 

चाय और कॉफ़ी का सेवन कम करें क्योंकि इनके कारण आपके शरीर को आयरन का अवशोषण करने में परेशानी हो सकती है। 

विटामिन सी (C) का सेवन ज़्यादा करें क्योंकि वह आयरन का अवशोषण करने में मदद करता है।




YouTube channel 👈

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण

मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार

STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है

ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण

CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण

COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण

WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण

LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS

CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES

WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT




Leave a Comment