Actea Spicata Diluction 30 ch की जानकारी लाभ और फायदे in hindi

 

Actea Spicata Diluction 30 ch की जानकारी लाभ और फायदे in hindi

Actea Spicata Diluction 30 ch की जानकारी लाभ और फायदे in hindi

 

एक्टिया स्पाइकेटा ( ACTEA SPICATA 30 )

यह वातरोग की औषधि है विशेषकर छोटी-छोटी सन्धियी अधिक प्रभावित होती है फाडने जैसा झनझनाहट वाला दर्द इसके चारित्रिक लक्षण हैं। कलाई का वातरोग (wrist rheumatism)। सम्पूर्ण शरीर में स्पन्दन होना विशेषकर यकृत एवं गुर्दे के क्षेत्रों में हृदय की रक्त नाडियों में आक्षेप (cardiovalcular spasm) दर्दी में स्पर्श करने एवं गति से वृद्धि होती है।

 

सिर – रोगी भ्रमित होता है डरपोक होता है और आसानी से चौक पड़ता है। कॉफी पीने से सिर की ओर रक्त का संचार अधिक तीव्र हो जाता है। घुमेरी फाड़ने जैसा सिरदर्द इनमें रोगी को खुली हवा में आराम मिलता है मस्तिष्क में सपकन का दर्द जो सिर के शीर्ष (vertex) से आँख की भौओ के मध्य तक पहुंचता है, माथे में गर्मी अनुभव होती है, माथे के बायीं ओर के उभरे भाग (उत्सेव) में दर्द मानो हड्डी को कुचल दिया हो। खोपड़ी की त्वचा (scalp) में खुजली के साथ गर्मी जो पयार्यक्रम से आती-जाती है। नाक का अग्रभाग लाल बहता हुआ नजला। 

 

श्वसन संस्थान- रात्रि में लेटने पर जल्दी-जल्दी छोटी-छोटी अनियमित श्वास-प्रश्वास। अत्यन्त कष्टदायक घुटन शीतल वायु के लगने पर श्वासकष्ट पैदा हो जाना 

 

आमाशय- अधिजठर प्रदेश में फाड़ने एवं गड़ने जैसा दर्द, साथ में वमन भी होना आमाशय एवं अधिजठर (epigastrium) प्रदेश में ऐंठन युक्त दर्द साथ ही काष्टदायक श्वास, दम घुटने की अनुभूति होना। भोजन के बाद अचानक थकावट (शिथिलता)। 

 

और पढ़ें – Colitis – आंत की सूजन के कारण और लक्षण

 

बाह्यांग- कमर के निचले भाग (loins) में फाडता हुआ सा दर्द। कलाई (अलमस), उँगलियों टखनों पैर के अंगूठों आदि छोटी-छोटी सन्धियों में बात पीड़ा (theumatic pain) | थोडी सी थकान होने पर ही सन्धियों में सूजन आ जाना। कलाई सूजी हुई लाल जो कैसी भी हरकत करने से बढ़ जाती है। हाथों में पक्षाघातपरक कमजोरी बाहुओ में लगडेपन जैसी अनुभूति घुटनों में दर्द भोजन या बातचीत करने के उपरान्त अचानक थकावट अनुभव करना। 

 

चेहरा- ऊपरी जबड़े में जबर्दस्त दर्द जो दातों से आरम्भ होकर चेहरे की हड्डियों से होता हुआ कनपटियों तक फैल जाता है। चेहरे एवं सिर पर पसीना। 

 

उदर– के अन्दर आक्षेपयुक्त खिचाय (retraction) का होना, निम्नोदर (hypogastrium) में कोचने जैसा दर्द एवं फुलाव |

 

तुलना करे सिमिसिफ्यूगा: कॉलोफाइलम, लीडम

 

मात्रा – मदर टिंक्चर दिन में तीन बार ले।

 

और पढ़ें – कब्ज के कारण और लक्षण 👈

 

Leave a Comment