Viscum Album Q Symptoms uses and Banefit in hindi

Viscum Album Q Symptoms uses and Banefit in hindi

     यह औषधि कम्पनवात, स्नायुशूल, गृध्दसी, जोड़ों की सूजन और पथरा जाना, सिर मैं तीव्र दर्द हो रोगी तड़पने लगे। छोटे जोड़ों के दर्द में मांसपेशियां और स्नायु में दर्द उठे। मिरगी मैं जब रोगी के सिर चकराने का तीव्र कष्ट हो जो दौरा दूर हो जाने पर भी दूर न हो। सिर पर ऊपरी भाग में तपकने वाला सख्त दर्द, दूध की भाँति सफेद मूत्र आये, रक्त ने जमने से रक्त बहता रहे। घाव न भरे, जोड़ों के दर्द जो घुटनों, टखनों, कन्धों और बगल में बारी- बारी से हो सर्दी, बर्षा के मौसम में यह रोग बढ़ जाये सर्दी से जोड़ों के दर्द जैसे – पाँव के अंगूठे टखने का दर्द इस औषधि से शर्तिया दूर हो जाता है। यह औषधि स्त्रियों की जननेंद्रिय पर भी विशेष प्रभाव डालती है। जब स्त्री को कई घंटों में प्रसव पीड़ायें उठने पर भी बच्चा उत्पन्न ना हो तो इस औषधि से थोड़े समय में बिना कष्ट बच्चा उत्पन्न हो जाता है। नाल और प्रसवोत्तर रक्त भी वसुगमता से आकर गर्भाशय की सफाई हो जाती है। साधारण रोगों में 10 बूँदे दिन में 3-4 बार पिलायें बच्चा उत्पन्न करने रुकी आवँला निकलने में 30 बूँदें थोड़े जल में मिलाकर आधा – आधा घंटे बाद दें।

Leave a Comment