Terminala Arjuna Q हृदय रोग की रामबाण औषधि – SBL Terminala Arjuna Q uses symptoms and Banefit in hindi

 

Terminala Arjuna Q हृदय रोग की रामबाण औषधि – SBL Terminala Arjuna Q uses symptoms and Banefit in hindi.


Terminala Arjuna Q हृदय रोग की रामबाण औषधि - SBL Terminala Arjuna Q uses symptoms and Banefit in hindi

अर्जुना (Terminala Arjuna Q) – 


    अर्जुन वृक्ष भारत में बहुत होता है। इसकी छाल का इसका मदर टिंक्चर बनाया जाता है। यह हृदय रोग में संसार भर में प्रसिद्ध। है जब हृदय बहुत अधिक धड़के, हृदय शूल हो, हृदय में शोथ हो, कमजोरी के कारण ही हृदय तमाम शरीर में रक्त न धकेल सके और हृदय के तमाम रोगों में लाभप्रद है। हृदय को बलवान बनाती है। इसके अतिरिक्त यह शरीर की गर्मी को दूर करती, नाक से रक्त आना, रक्त के दस्त आना, संग्रहणी राजयक्ष्मा की खांसी , मूत्र में पीपा आना, गिर जाने पर चोट के कारण शरीर में दर्द होता हो और चोट के कारण होने वाली तमाम कष्टों को दूर कर देती है। मदर टिंक्चर की 3 से 5 बूंदे थोड़े जल में मिलाकर हृदय में कष्ट होने पर एक घंटे या हृदय दुर्बलता की सूरत में 4-4घंटे बाद देते रहें।

Leave a Comment