Secale Cornutum Q Symptoms, Uses and Banefit in hindi – SBL Secale Cornutum mother Tincture Q

 

Secale Cornutum Q Symptoms, Uses and Banefit in hindi – SBL Secale Cornutum mother Tincture Q.

Secale Cornutum Q Symptoms, Uses and Banefit in hindi - SBL Secale Cornutum mother Tincture Q

सेकेली कॉर ( Secale Cornutum Q )

स्त्री रोगों में जादू की भाँति प्रभाव दिखाती है। एक स्त्री को बच्चा हो चुकने के पश्चात् बहुत सख्त दर्द हो रहा था, काफी दवायें देने पर भी उसका कष्ट दूर नहीं हुआ था। इस दवा की पहली मात्रा देते ही थोड़ी देर के पश्चात् गर्भाशय से जमे हुए रक्त का एक बहुत बड़ा सुद्दा निकला और स्त्री का दर्द बिल्कुल दूर हो गया।

   दुबली-पतली और कमजोर स्त्रियाँ जिनका गर्भाशय नीचे जाता प्रतीत हो, जिनका शरीर ठंड़ा रहता हो और जो स्त्रियों हर समय दुखी रहती हो, प्रदर चाहे किसी कारण से बन्द हो, कम आये, दुर्गन्धित काला और पतला आये, प्रदर आने के समय स्त्री को सख्त दर्द, जलन और कष्ट हो, शरीर बिल्कुल ठंडा हो जाये, गर्भाशय अत्यन्त कमजोर, गर्भाशय का बोझ नीचे जाये, उसमें सख्त सर्दी प्रतीत हो, गर्भाशय सिकुड़ गया हो, उसमें ऐंठन उत्पन्न हो जाये, हरे रंग का प्रसवोत्तर स्त्राव आये, आँवल में संक्रमण उत्पन्न हो गया हो, गर्भाशय में शोध और प्रदाह हो, स्त्री अंग निर्जीव (गैंग्रीन रोग) होने लग गए हो, दुर्गन्धित भूरे रंग का स्त्राव हो, हाथ-पाँव में गर्मी और ऐंठन हो, मुट्ठियाँ बन्द हो जाये या अंगुलियाँ ऐंठन के कारण फैल जाये, स्त्री की बाहरी चर्म बर्फ के समान ठंडी परन्तु शरीर में असहनीय गर्मी हो और गर्मी के कारण कपड़े तक न पहने, यदि स्त्री को गर्भ ठहरे हुए दो-तीन महीने हो चुके हों तो यह दवा कदापि न दे क्योंकि इससे गर्भाशय सिकुड़कर गर्भपात हो जाता है। 

   जब स्त्री को पेडू में भारी बोझ नीचे जाता प्रतीत हो, जब स्त्री को पतला काला रक्त गर्भाशय से निरन्तर आता रहता हो जिसके कारण स्त्री दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही हो, इसके साथ ही ऊपर लिखे कष्ट भी हों, स्त्री का पेट फूल जाये, उसको दुर्गन्धित पतले पाखाने आयें, पेट में वायु के कारण गुड़गुड़ाहट हो, पेट में दर्द हो, सख्त प्यास लगे तो इन लक्षणों में इस दवा को देना न भूलें। 

   मात्रा- 10 बूँदें टिक्चर थोडे पानी में मिलाकर दिन में 3-4 बार पिलायें।

और पढ़ें – Viral Fever Treatment 👈

Leave a Comment