Raphanus Sativus Q पेट का फूलना, पेट में हवा, पेट में अफारा की अचूक औषधि – Dr.Willmar Schwabe India Medicine Raphanus Sativus Q uses and Banefit in hindi

 

Raphanus Sativus Q पेट का फूलना, पेट में हवा, पेट में अफारा की अचूक औषधि – Dr.Willmar Schwabe India Medicine Raphanus Sativus Q uses and Banefit in hindi.


Raphanus Sativus Q पेट का फूलना, पेट में हवा, पेट में अफारा की अचूक औषधि - Dr.Willmar Schwabe India Medicine Raphanus Sativus Q uses and Banefit in hindi


रैफेनस (Raphanus Sativus Q) 


      जब पेट में वायु का बहुत जोर हो परंतु डकार या गुदा से वायु न निकले, रोगी का पेट फूल जाए, ह्रदय जोर से धड़कने लग जाए, पेट में वायु फंस जाने के कारण रात को नींद ना आए तो इस औषधि से पेट से वायु ऐसे निकलती है जैसे किसी ने वायु भरे गुब्बारे में सुई चूभो दी हो। बदबूदार डकारे आए। अमाशय में जलन। कै, जी मिचलाना, अजीर्ण, पेट ढ़ोल की भांति फूला हुआ सख्त हो। पेट में वायु के गोले चलते प्रतीत हो, हिस्टीरिया की भांति गोले कंठ की ओर जाएं और हिस्टीरिया के आरंभ में यह औषधि लाभकारी है। जगत प्रसिद्ध डॉक्टर ऎलन की राय में आंखों में काफी समय से खिंचाव रहने के कारण नजर कमजोर हो जाए या बिल्कुल दिखाई न दें तो इस औषधि के अतिरिक्त कोई दूसरी औषधि इतना लाभ नहीं पहुंचाती है यकृत और प्लीहा पर सुईयां चुभती हो तो यह औषधि इस कष्ट को दूर कर देती है। 2 से 15 पिलाएं।

Leave a Comment