Kalmegh Q homoeopathic mother tincture benefit and symptoms in hindi

Kalmegh Q homoeopathic mother tincture benefit and uses in hindi – पेट और लीवर की असरदार औषधि।

    बच्चों का यकृत बढ़ जाए, यकृत में दर्द, यकृत और प्लीहा  ठीक काम न करें, बच्चों का मलेरिया बिगड़ जाने से उत्पन्न पीलिया, यकृत ठीक काम न करने से बच्चा दुबला – पतला हो जाए, मलेरिया ज्वर के बाद सख्त शारीरिक दुर्बलता, बारी-बारी से आने वाले ज्वर, पतले पाखाने आयें या कब्ज रहे, कम्पन और सर्दी प्रतीत हो, आंखों और मूत्र का रंग पीला, यकृत दोष से पुराना ज्वर, मुंह का स्वाद कड़वा, जीभ पर मेल जमी हो और दुर्गंध आए बच्चे की आंखों का रंग पीला, पेट फूल जाए, बच्चों के दस्तों, पेट में कीड़ों को दूर करने की यह शर्तिया सफल औषधि है जिससे आप बच्चों के इन रोगों में विशेषज्ञ बन सकते हैं। 2 से 4 बूंदे थोड़े पानी में मिलाकर दिन में 3-4 बार पिलाते रहे। इससे दुबले-पतले सूखा रोग से ग्रस्त बच्चे मोटे और ताकतवर हो जाते हैं।

Leave a Comment