Home Treatment for Warts : घरेलू उपचारों को अपनाकर दूर कीजिए चेहरे और शरीर के अनचाहे मस्से

घरेलू उपचारों को अपनाकर दूर कीजिए चेहरे और शरीर के अनचाहे मस्से ।

चेहरे पर कहीं मस्सा हो जाए तो हम परेशान हो जाते हैं. कई बार तो ये खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करता है तो कई बार खूबसूरती पर धब्बे की तरह नजर आता है. अगर आपके चेहरे पर भी मस्सा है और आप उसे हटाना चाहती हैं तो ये घरेलू नुस्खे आपके बड़े काम आ सकते हैं।

Home Treatment for Warts : घरेलू उपचारों को अपनाकर दूर कीजिए चेहरे और शरीर के अनचाहे मस्से
Home Treatment for Warts : घरेलू उपचारों को अपनाकर दूर कीजिए चेहरे और शरीर के अनचाहे मस्से

1- प्याज के घरेलू उपचार से –

एक प्याज को काटकर मिक्सी में पीसकर रस निकालकर इस रस को मस्सों पर रोजाना दिन में 2-3 लगाने से मस्से धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं ।

2- धनिया के घरेलू उपचार से-

धनिये की 30 ग्राम पत्तियों को थोड़े से पानी के साथ पीसकर छान लें । इस रस को रोज दिन में 2-3 बार लगाने से कुछ ही दिनों में मस्से ठीक हो जाते हैं।

3- सेब के घरेलू उपचार से –

एक खट्टे सेब के टुकड़े को मिक्सी में पीसकर इसके रस को 1-2 बार मस्सों पर लगाने से कुछ ही दिनों में मस्से झड़कर निकल जाते हैं।

4- लहसुन के घरेलू उपचार से –

लहसुन में एक ऐसा नेचुरल एंजाइम पाया जाता है जो पिग्मेंट्स को नष्ट करके मस्सा उभरने से रोक देता है. मस्से से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए लहसुन का एक टुकड़ा या फिर उसके पेस्ट को मस्से के ऊपर लगाकर छोड़ दीजिए. ऐसा करने के 3 से 5 दिन के भीतर मस्सा घटना शुरू हो जाएगा.

5- आयोडीन के घरेलूू उपचार से-

 आयोडीन का इस्तेमाल करके भी मस्सों से छुटकारा पाया जा सकता है. इसका इस्तेमाल सेंसटिव स्क‍िन के लिए भी उपयुक्त होता है. इसकी एक बूंद को मस्से के ऊपर लगाइए कुछ दिन बाद आपको खुद ही फर्क नजर आने लगेगा.

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT

6- कैस्टर ऑयल के घरेलू उपचार से –

ये एक चमत्कारिक तेल हैं त्वचा पर इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बे दूर होते हैं साथ ही मस्सों को दूर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपको और बेहतर परिणाम चाहिए तो आप इसमें बेकिंग पाउडर भी मिला सकते हैं. 

7- प्याज के घरेलू उपचार से-

 प्याज के रस में एसिडिक गुण होता है. ये दाग-धब्बों को हल्का करने के काम आता है और साथ ही अगर इसे नियमित रूप से मस्से के ऊपर लगाया जाए तो मस्सा धीरे-धीरे गलकर समाप्त हो जाएगा.

8 – एलोवेरा के घरेलू उपयोग से –

एलोवेरा के भीतरी भाग को सीधे त्वचा पर लगाइए. इसका नियमित इस्तेमाल जहां पिग्मेंटेशन को कम करने का काम करता है वहीं मस्से को भी धीरे-धीरे समाप्त कर देता है

YouTube channel 👈

Leave a Comment