Genius People’s Signs in hindi | ये संकेत बताते हैं कि आप से ज्यादा जीनियस कोई नहीं

 

Genius People’s Signs in hindi | ये संकेत बताते हैं कि आप से ज्यादा जीनियस कोई नहीं

अगर आपको सोने से पहले सोचने की आदत है तो यह भी जीनियस होने का एक संकेत है. आज क्या हुआ, कल क्या होगा और कैसे, यह सब सोने से पहले सोचने की आदत. सामान्य लोग बिस्तर पर पड़ते ही सो जाते हैं जबकि जीनियस लोगों का दिमाग हर वक्त चलता रहता है और वह बिस्तर पर भी कई चीजों के बारे में सोच-विचार करते हैं

जब आप खुद से बातें करते हैं तो आपका दिमाग ज्यादा बेहतर ढंग से काम कर रहा होता है. मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक, कई बार खोई चीजों को ढूंढने और याद करने के लिए मन में बातें करना बहुत मददगार साबित होता है.

Genius People's Signs in hindi | ये संकेत बताते हैं कि आप से ज्यादा जीनियस कोई नहीं

Genius रात को इसलिए जागते हैं क्योंकि उन्हें knowledge और information की भूख रहती है। रात में वे इंटरनेट पर वीडियो के through इंफॉर्मेशन प्राप्त करते हैं या फिर किताबें पढ़ते है और देर से सोते हैं। 

अगर आप एक जीनियस हैं, तो आपका दिमाग हमेशा कुछ न कुछ करना चाहता है। इसलिए अधिकतर जीनीयस को इंसोमनिया होती है। मतलब नींद ना आने की बीमारी। और ज्यादातर famous genius को यह बीमारी थी। इतिहास मे इसके proof आपको मिल जाएगें। महान scientist “Nikola Tesla” जिनकी वजह से आज हम लोगों के घर में बिजली आ रही है वह सिर्फ डेढ़ से 2 घंटे ही सोते थे

किसी भी चीज की अगर हमें नशा होती है तो वह एक chemical के चलते होती है जिसे हम dopamine कहते हैं।

जो लोग genius होते हैं उनका दिमाग दूसरों से ज्यादा तेज होता है। उनकी dopamine sensitivity high होती है। अर्थात उनका दिमाग हमेशा high रहना चाहता है और इसके चलते उन्हें किसी न किसी चीज की addiction होती है जैसे, computer games की addiction मोबाइल फोन की addiction इत्यादि। 

जो लोग बुद्धिमान होते हैं, या समझदार व्यक्ति की पहचान यह है कि वे ज्यादा सामाजिक/सोशल नहीं होते, ऐसा इसलिए क्योंकि इनको सबके साथ यूं ही रहना पसंद नहीं होता। मतलब फ़ालतू में अपने समय को बर्बाद करना बुद्धिमान लोगों को बिल्कुल भी नहीं पसंद होता है. साधारण भाषा में  बुद्धिमान लोग परपंच और आवभगत से अपने आपको दूर रखते हैं. इन्हें खाली/बेकार बैठना बिल्कुल भी रास नहीं आता.

जब भी इन्हें खाली समय मिलता है तो ये लोग कुछ न कुछ नया सीख रहे होते हैं, कुछ न कुछ नया बना रहे होते हैं. अक्सर बुद्धिमान लोग बहुत ही कम दोस्त बनाते हैं या यूं कहें कि इनकी दोस्ती बहुत ही कम लोगों के साथ होती है. ये जो भी दोस्त  बनाते हैं, वह बहुत ही खास होते हैं और साथ ही बुद्धिमान लोग अपने दोस्तों के लिए कुछ भी कर गुजरने से नहीं चूकते। 

बुद्धिमान लोग हमेशा सकारात्मक (पॉजिटिव) होते हैं. इनके पास एक अनोखी सकारात्मक विचार धारा होती है. सकारात्मक सोच या विचार धारा के कारण ही बुद्धिमान लोग हर एक चीज में कुछ ना कुछ पॉजिटिव ढूंढ ही लेते हैं. 

Leave a Comment