Fucus Vesiculosus Q – घेंघा रोग की प्रसिद्ध दवा – Fucus Vesiculosus Q Symptoms uses and Banefit in hindi

 

Fucus Vesiculosus Q – घेंघा रोग की प्रसिद्ध दवा – Fucus Vesiculosus Q Symptoms uses and Banefit in hindi.


Fucus Vesiculosus Q - घेंघा रोग की प्रसिद्ध दवा - Fucus Vesiculosus Q Symptoms uses and Banefit in hindi


फ्युक्स वेसीक्यूलोसस (Fucus Vesiculosus Q) –


     इस औषधि में आयोडीन अत्याधिक होता है। जो लोग शीघ्र मोटे होते जा रहे हों और वजन बढ़ता जा रहा हो, उनके मोटापे को दूर करती है। गले की थायराइड ग्लैण्ड सूज जाने से गिल्हड़(घेंघा) रोग भी दूर हो जाता है। यह औषधि भूख लगाती, पाचनागों को शक्ति देती, पेट फूल जाना और पेट में गैस अधिक उत्पन्न होने में लाभकारी है। 5 बूंदे थोड़े पानी में मिलाकर दिन में 2-3 बार दें ।

Leave a Comment