Coleus Aromaticum Q गुर्दे की पथरी और पेशाब संबंधी समस्याओं के लिए – Coleus Aromaticum Q uses and Banefit in hindi

 

Coleus Aromaticum Q गुर्दे की पथरी और पेशाब संबंधी समस्याओं के लिए – Coleus Aromaticum Q uses and Banefit in hindi.


Coleus Aromaticum Q गुर्दे की पथरी और पेशाब संबंधी समस्याओं के लिए - Coleus Aromaticum Q uses and Banefit in hindi


कोलियस एरोमे. (Coleus Aromaticum Q) – 


   यह औषधि पथरी, हजा के मूत्र रुक जाना, बूंँदे बूँदें आना, मूत्र में रेत की तरह कण आना, मूत्र में रक्त आना या रक्तयुक्त मूत्र आना, दाई और के गुर्दे की सूजन की सफल,औषधि है 3-4 मास तक देते रहने से पथरी चूर चूर होकर मूत्र मार्ग से बिना ऑपरेशन निकल जाती है। यदि मूत्र रुक जाए तो इसके मदर टिंक्चर को रोगी के पेडू पर खूब अच्छी तरह धीरे-धीरे मले। साथ की मदर टिंक्चर में कपड़े की गद्दी भिगोकर पेडू पर रखे। इस प्रकार यह रोग को बहुत शीघ्र आराम आ जाता है। पथरी होने पर 8-10 बूँद दिन में 3-4 बार जल में मिलाकर प्रतिदिन दें। 3-4 मास में पथरी चूर चूर होकर निकल आयेगी।

Leave a Comment