Calotropis Q homoeopathic Medicine in hindi – Dr.Reckeweg Calotropis Mother Tincture Q Symptoms uses and Banefit in hindi

 

Calotropis Q homoeopathic Medicine in hindi – Calotropis Mother Tincture Q Symptoms uses and Banefit in hindi.


Calotropis Q homoeopathic Medicine in hindi - Calotropis Mother Tincture Q Symptoms uses and Banefit in hindi


आक (मदार) (Calotropis Q) –


     भारत में हजार वर्षों से आक से बनी दवायें प्रयोग की रही है। परंतु आक सख्त विषैला पौधा है। इसलिए आक के पौधे से टिंक्चर तैयार किया गया है जिसकी 1-2 बूँदें जल में मिलाकर पिलाते रहने से उपदंश (सिफलिस) कुष्ठ, श्लीपद (पांव हाथी के पांव की भांति मोटा हो जाना), जोड़ों का पुराना दर्द व कई चर्म रोग सफलतापूर्वक दूर कर सकते हैं। प्राचीन पुस्तकों में इसको वनस्पति मर्करी लिखा गया है। अमेरिका में डॉक्टर ग्राहम ने आक के टिंक्चर से उपदंश (आतशक) के ऐसे-ऐसे रोगी भी स्वस्थ बना दिए जो पारा और इससे बनी औषधि तथा एलोपैथिक इंजेक्शनो से स्वस्थ नहीं हो सके थे। सांप, बिच्छू के डंक को चौड़ा करके इस औषधि को प्रवेश देने और मलने तथा कथा यही औषधि पिलाते रहने से विश्व नष्ट हो जाता और योगी मरने से बच जाता है। कंठमाला की गिल्टियों,फोड़ो की शोथ, पीप वाले संक्रमण से उत्पन्न ज्वर को तुरंत उतार देता है। आरंभ में 1-2 बूंदे जल में डालकर 1-1 छोटा चम्मच यह औषधि 3-4 घंटे बाद पिलाते रहें। बाद में 1से3 बूँदें थोड़े जल में मिलाकर पिलाते रहे।

Leave a Comment