Burning mouth syndrome : मुंह में जलन के कारण और लक्षण

 मुंह में जलन क्या है ? What is burning mouth syndrome ?

     बिना किसी वजह के बार-बार मुंह में होने वाली जलन को चिकित्सकीय भाषा में मुंह में जलन की समस्या कहते हैं। इसके कारण जीभ, मसूढ़ों, होंठों, गालों के अंदर, मुंह के ऊपरी हिस्से और पूरे मुंह में परेशानी हो सकती है। मुंह में जलन की समस्या अचानक उभरती है और यह गंभीर हो सकती है। 




 

    मुंह में जलन के कारण : Causes of burning mouth syndrome :

  • ऐसे व्यक्ति जो हर समय चिंता में रहते हैं।
  • कुछ दवाइयों के सेवन के कारण भी मुंह में जलन होने लगती है जैसे हाई ब्लड प्रेशर की दवाई के कारण।
  • दांत पीसना, जीभ के अगले हिस्से को काटना, जीभ दबाना आदि के कारण।
  • खट्टे पेय पदार्थों का अधिक मात्रा में सेवन करना।
  • जीभ साफ करने के लिए अधिक रगड़ना।
  • माउथवाश का अधिक इस्तेमाल करना।
  • लंबे समय तक डिप्रेशन में रहना।
  • लंबे समय तक मानसिक तनाव में रहना।
  • भोजन को जायकेदार और सुगंधित बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के रंगों और पदार्थों का इस्तेमाल करना।
  • थायराइड की समस्या होने पर।




  • डायबिटीज रोग हो जाने के कारण।
  • पेट में बनने वाला एसिड ग्रास नली में आ जाने के कारण।
  • जब चिकित्सकीय या लैब जांच में किसी वजह का पता नहीं चलता तो उसे प्राइमरी या “ईडीओपैथिक” मुंह में जलन की समस्या कहा जाता है।
  • मुंह में जलन अन्य समस्याओं की वजह से हो सकती है। ऐसे में इसे “सेकेंडरी” मुंह में जलन कहा जाता है। उद्धरण के तौर पर, यह पोषण की कमी की वजह से हो सकती है, जैसे कि शरीर में आयरन, जिंक, विटामिन बी-9, विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन बी6 या विटामिन बी12 की कमी। 
  • मुंह सूखने की समस्या हो जाने के कारण।
  • नकली दांत बिलकुल ठीक न बैठे हों तो वे कुछ मांसपेशियों और उत्तकों पर जोर डाल सकते हैं  या फिर वे किसी ऐसी चीज के बने हों जिससे उत्तकों में जलन पैदा हो सकती है।
  • मुंह में फंगल संक्रमण लाइकेन के कारण।




 
मुंह मे जलन के लक्षण : symptom of burning mouth syndrome :
 
  • सामान्य रूप से जीभ में जलन महसूस होती है लेकिन यह होठों, मसूढ़ों, तालु, गले या पूरे मुंह में महसूस हो सकती है। 
  • मुंह का स्वाद बदल जाता है।
  • मुंह में कड़वाहट घुली रहती है।
  • अधिक मात्रा में प्यास लगती है।
  • मुंह सूखने की समस्या रहती है।
  • भोजन में स्वाद नहीं आता है।




Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण

मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार

STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है

ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण

CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण

COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण

WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण

LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS

CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES

WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT




Leave a Comment