Berberis Vulgaris  Mother Tincture Q in hindi के फायदे

इस औषधि से सख्त दर्द – गुर्दा(वृक्कशूल), वृक्क व मूत्राशय में पथरियाँ बन जाना, पथरी फस जाने पर तड़पा देने वाला वृक्कशूल को तुरंत आराम आ जाता है। जब रोगी को वृक्क के स्थान पर तीर दर्द उठे जो रोगी के अंडकोषों और जांघों में जाए। मूत्र प्रणाली में काटने वाला दर्द हो। रोगी दर्द से तड़पने लग जाए, मूत्र कम, बूंद-बूंद जल कर दर्द से गाढे़ रंग का आए, मूत्र में रेत और पथरिया आए, वृक्क, पित्ताशय और मूत्राशय की पथरी व रेत और यकृतशूल में चमत्कार दिखाने वाली औषधि है। 5 से 10 बूंदे तड़पा देने बाला दर्द होने पर आधा आधा घंटे बाद दें। रोग कम हो जाने पर दिन में तीन बार थोड़े जल में मिलाकर पिलाएं।

Leave a Comment