यह बुखार एक प्रकार के बहुत ही सूक्ष्म वायरस के कारण होता है। इसमें रोगी को अचानक तेज बुखार आता है और बुखार के साथ रोगी को ठंड लगती है। साथ सिर में दर्द रहता है। हाथ, पैर तथा शरीर में दर्द की शिकायत रहती है। रोगी को अत्यधिक कमजोरी आ जाती है। जुखाम, खांसी, आंखों में जलन आदि लक्षण रोगी को परेशान करते हैं।
वायरल बुखार के कारण : यह बुखार एक प्रकार के बहुत ही सूक्ष्म वायरस के कारण होता है। जब रोगी खांसता या छींकता है तो वायरस वायु द्वारा पास में मौजूद व्यक्तियों के स्वसन तंत्र की कोशिकाओं में पहुंचकर अपनी संख्या में वृद्धि करके रोगी में विभिन्न लक्षण पैदा कर देता है। यह रोग भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से अधिक होता है। जिन व्यक्तियों का इम्यून सिस्टम कमजोर है उन्हें वायरल बुखार बहुत ही जल्द अपनी चपेट में ले लेता है। जिन व्यक्ति को ह्रदय, फेफड़े अथवा, गुर्दों की पुरानी बीमारी हो उन्हें वायरल बुखार बहुत जल्द होता है। वायरल बुखार के लक्षण – symptoms of viral fever. रोगी को अचानक तेज बुखार चढ़ता है जो 105 से 106 डिग्री फॉरेनहाइट तक भी हो सकता है। बुखार के अलावा रोगी को सिर दर्द, हाथ, पैरों और शरीर में दर्द की शिकायत रहती है। कुछ रोगियों के गले में खराश, जुकाम, खांसी, आंखों में जलन, उल्टियां होना आदि लक्षण देखने को मिलते हैं। अत्यधिक कमजोरी की शिकायत रहती है। पेट की म्यूकस झिल्ली में वायरस के संक्रमण से सूजन आ जाती है। कुछ रोगियों में पेट दर्द की भी शिकायत रहती है। सामान्य लक्षण :- अचानक रोगी को तेज बुखार आता है।
- बुखार 105 से 106 डिग्री फॉरेनहाइट तक रहता है।
- रोगी को अत्यधिक सिर दर्द होता है।
- हाथ पैरों में बेचैनी रहती है।
- शरीर में दर्द की शिकायत रहती है।
- कुछ रोगियों के गले में खराश, जुकाम, खांसी, आंखों में जलन, भूख न लगना, उल्टियां होना आदि शिकायत होती है।
- रोगी को अत्यधिक कमजोरी महसूस होती है।
- कुछ रोगियों के पेट में दर्द रहता है।
- बुखार उतर जाने के बाद भी कुछ रोगियों में कमजोरी बनी रहती है।
जटिल लक्षण :
- रोगी के फेफड़ों में सूजन आ जाती है ऐसे में बुखार उतरता नहीं अथवा उतरकर दुबारा चढ जाता है।
- हृदय की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है।
- दिमागी बुखार होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है।
- पेट की म्यूकस झिल्ली पर सूजन आ जाने के कारण रोगी को बहुत तेज दर्द होता है, और उल्टी आती हैं।
- हृदय के आवरण पर सूजन आ जाती है।
Read More –
ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT अधिकांश रोगियों में वायरल बुखार केवल आराम करने से उतर जाता है। लेकिन यह रोग कभी-कभी जटिल होकर गंभीर रूप धारण कर सकता है। इस रोग की मुख्य जटिलता निमोनिया है, जिसमें रोगी के फेफड़ों में सूजन हो जाती है, ऐसे रोगी का बुखार या तो उतरता नहीं अथवा उतरने के बाद दोबारा चढ जाता है। ऐसे में रोगी को खांसी छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होती है। कुछ रोगियों में बलगम की शिकायत रहती है कुछ रोगियों में जीभ तथा नाखून नीले पड़ जाते हैं जो एक गंभीर संकेत है।