SBL Abies Nigra Diluction 30 के लाभ और फायदे in hindi

 

SBL Abies Nigra Diluction 30 के लाभ और फायदे in hindi

SBL Abies Nigra Diluction 30

Abies Nigra 30

विभिन्न रोगावस्थाओं में जब भी आमाशायिक चारित्रगत लक्षण मिले तो यह औषधि प्रभावशाली एवं दीर्घक्रिया करती है। अधिकांश लक्षण पाचन क्रिया सम्बन्धी दोषों से सम्बद्ध रहते हैं। वृद्ध व्यक्तियों में मन्दाग्नि (dyspepsia) की शिकायते, हृदय के क्रियात्मक लक्षणों का मिलना अथवा चाय तम्बाकू छिद्रों में दर्द। भी मन्दाग्नि (dyspepsia) की शिकायत होना।


  सिर- तमतमाये लाल गालों के साथ गरम सिर हतोत्साहित दिन में सुस्ती रात्रि उनिन्द्र सोचने-विचारने में असमर्थ।


  आमाशय-हमेशा खाना खाने के पश्चात् पेट में दर्द होना आमाशय के ऊपरी मुँह (cardiac end of stomach) पर सख्त उबले हुए अण्डे की तरह किसी गोले का अटका हुआ अनुभव करना, जो दर्द करता है सलपेट के कुछ ही ऊपर अनवरत वेदना ऐसा अनुभव करना मानो हर चीज गाँठ मारकर बाँध दी गई हो। प्रात काल भूख बिल्कुल ही नहीं लगती, परन्तु दोपहर एवं रात्रि को भोजन की उत्कट इच्छा होती है। बदबूदार श्वास, डकार आती है।


  वक्ष-छाती में दर्द की अनुभूति, ऐसा प्रतीत होना कि छाती में कुछ अटका हुआ है और उसे खाँसकर बाहर निकालने की चेष्टा करना फेफडे मिचे हुए अनुभव करना, जिन्हें पूर्णरूपेण फैलाया नहीं जा सकता है। खाँसने के उपरान्त मुँह में पानी भर आना जो खाँसने पर और बढ़ता है। गले में घुटन की अनुभूति। श्वासकृच्छ (dyspnoea). लेटने पर वृद्धि हृदय में तीन काटने जैसा दर्द हृदय की किया भारी एवं धीमी होना, हृदय की अति तीव्र गति (टेकिकार्डिया) हृदय की अत्यन्त धीमी गति (डिकार्डिया)।


पीठ-पीठ के निचले भाग में दर्द चाल-रोग का दर्द एवं हड़ियों में दुखन रहती है। 


निद्रा-रात्रि में उनिद्रा और बेचैनी के साथ भूख लगना। बुरे सपने आते हैं। 


ज्वर-गर्मी एवं सदी का पर्यायक्रम से आना जाना लगा रहता है, जीर्ण सविराम ज्वर के साथ आमाशय में दर्द होता है।


रूपात्मकतायें –

भोजन से रोग वृद्धि होना। 

रोग कारण-चाय, तम्बाकू।

 तुलना करें (आमाशय में गोले की तरह गांठ चायना; ब्रायोनिया, पल्सेटिला) अन्य कानीफर्स थूजा: सैबाइना क्यूप्रेस (वेदनामय अपच) नक्स वोमः काली कार्ब।

 मात्रा-एक से तीन शक्ति।


और पढ़ें – Diarrhea👈


Leave a Comment