Migraine आधासीसी का दर्द

माइग्रेन क्या है ? What is migraine ? सिर के बाएं अथवा दाहिने भाग में जब सिर दर्द होता है तो उसे माइग्रेन का दर्द कहा जाता है। यह भयंकर कष्ट देने वाला दर्द सूर्य के निकलते ही प्रारंभ होता है। जैसे – जैसे सूर्य प्रभावशाली होता है वैसे – वैसे रोगी का दर्द बढ़ता चला जाता है दोपहर के समय दर्द बहुत तेज होता है लेकिन जैसे ही सूरज छिप जाता है तब सिर दर्द पूरी तरह से शांत हो जाता है। Click this video –👈
अमेरिका में लगभग 10% जनसंख्या माइग्रेन के दर्द से प्रभावित है। यह रोग युवावस्था में विशेषकर महिलाओं को अधिक होता है। यह मस्तिष्क की धमनियों के फैलाव के कारण उत्पन्न होता है कुछ परिवारों में यह आनुवंशिक भी होता है। कारण :
  • उच्च रक्तचाप के कारण माइग्रेन का दर्द हो सकता है।
  • ब्रेन ट्यूमर के कारण माइग्रेन का दर्द होता है ।
  • साइनस के कारण माइग्रेन का दर्द होता है।
  • आंखों की बीमारियां होने पर।
  • मानसिक तनाव चिंता आदि।
  • ब्रेन हेमरेज।
  • मस्तिष्क की धमनियों के अचानक फैलाव के कारण ।
  • कुछ परिवारों में यह आनुवंशिक भी होता है।
  • गर्भावस्था में मइग्रेन का दर्द हो सकता है।
  • जो महिलाएं उपवास करती हैं वे अक्सर आधासीसी की शिकायत करती हैं।
  • अत्यधिक मानसिक परिश्रम करने वाले लोग भी इस रोग के शिकार हो जाते हैं।
  • रात दिन किसी एक ही विचार में खोए रहना पेट में कब्ज, अफारा, एसिडिटी आदि कारण हो सकते हैं।
  • एक ही स्थान पर निरंतर बैठने वाले इस रोग के शिकार होते हैं।
  • आमतौर पर देखा गया है कि जो लोग गंदे स्थानों में रहते हैं वह अधिकतर माइग्रेन की शिकायत करते हैं।

Read More –

ACIDITY ! गैस का बनना, एसिडिटी बनने के कारण मस्सा क्या होता है? : कारण, लक्षण और प्रकार STOMACH ULCER ! पेट का अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर, अल्सर क्या है ENCEPHALITIS (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण CERVICAL SPONDYLITIS, गर्दन का दर्द , सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण और लक्षण COLITIS : आंतों में जख्म, सूजन, इन्फेक्शन के कारण और लक्षण WHAT IS CONSTIPACTION? : कब्ज के कारण और लक्षण LYMPHATIC FILARIASIS (ELEPHANTIASIS): SYMPTOMS, CAUSES AND CURRENT TREATMENT FOR FILARIASIS CARDIOVASCULAR DISEASES: CAUSES, SYMPTOMS & TYPES WHAT IS FILARIASIS? – SYMPTOMS, CAUSES, TREATMENT & TREATMENT
लक्षण –
  • दर्द सिर के आधे हिस्से में होता है ऐसा होना आवश्यक नहीं है क्योंकि 40% रोगियों में माइग्रेन का दर्द पूरे सिर में होता है।
  • मरीज अंधेरे में रहना चाहता है।
  • दर्द निवारक औषधि लेने से भी यह खत्म नहीं होता।
  • सिर दर्द के साथ उल्टी भी आ सकती हैं।
  • सिर दर्द तेज रोशनी और शोर-शराबे से बढ़ता है।
  • यह दर्द कभी-कभी इतना तेज होता है कि रोगी की स्थिति पागलों जैसी हो जाती है रोगी घबराहट बेचैनी और व्याकुलता अनुभव कहता है।
  • सिर दर्द में कुछ भी खाने को मन नहीं करता इसलिए व्याकुलता बढ़ती है।
  •  रोगी को नींद नहीं आती इसलिए खाना पीना भी अच्छा नहीं लगता है।
  • अधिकांश रोगियों में दर्द के समय जाड़ा अनुभव होता है, जमाई आती है।
  • तेज आवाज और रोशनी सहन नहीं होती है।
  • रोगी दर्द के कारण गुमसुम रहता है उसे एकांत में अच्छा लगता है।
  • रोगी को चेहरा सुन अनुभव होता है उसे ऐसा लगता है कि उसके दोनों हाथ भी सुन पड़ गए हैं।
  • रोगी को ऐसा लगता है जैसे उसके सिर के एक और हथौड़े चल रहे हो ।

Leave a Comment