Ledum pal 30 छोटे जोड़ों में दर्द की प्रसिद्ध औषधि – Dr.Reckeweg Ledum pal 30 Uses and Banefit in hindi


Ledum pal 30 छोटे जोड़ों में दर्द की प्रसिद्ध औषधि – Dr.Reckeweg Ledum pal 30 Uses and Banefit in hindi.


Ledum pal 30 छोटे जोड़ों में दर्द की प्रसिद्ध औषधि - Dr.Reckeweg Ledum pal 30 Uses and Banefit in hindi

 लेडमपाल (Ledum pal 30) –


     यह औषधि हाथ पांव की अंगुलियों के जोड़ों के शोथ व दर्द, कलाई, एडी, टखनों का शोथ व दर्द, छोटी जोड़ों का दर्द जो पाँव से आरंभ होकर शरीर के ऊपरी भाग की और जाए, टखने तक ने स्रोत युक्त पावों के तलवों में दर्द शराबियों के छोटे जोड़ों का दर्द जो गर्मी और गर्म कपड़े पहनने से शोथयुक्त पाँवों के तलवों में दर्द, शराबियों के छोटे जोड़ों का दर्द जो गर्मी कपड़े पहनने से बढ़ जाए और सर्दी में कम हो जाए, जोड़ ठण्डे प्रतीत हों फिर भी गर्मी से उसके फर्स्ट बढ़ जाएं रोगी का चेहरा और शरीर सूजा हुआ हो और सर्दी अधिक प्रतीत हो कथा कमरा व कूल्हों में ठहर ठहरकर ऐंठन पैदा होने में लाभप्रद है। 3 से 10 बूंदे दिन में तीन बार पिलायें।

Leave a Comment