Encephalitis (इंसेफेलाइटिस ) दिमाग की सूजन कारण और लक्षण

इंसेफेलाइटिस क्या है ? What is Encephalitis ?

इंसेफेलाइटिस में मस्तिष्क में सूजन आ जाती है इसका संक्रमण केंद्रीय तंत्रिका तंत्र और स्पाइनल कॉर्ड को भी प्रभावित कर सकता है यह प्राय वायरस के संक्रमण के कारण होता है ।

यह रोग वायरस से फैलता है इसमें मस्तिष्क में सूजन हो जाती है सिर दर्द रहता है बुखार होता है भूख मर जाती है गर्दन और पीठ में दर्द रहने लगता है।

इंसेफेलाइटिस के कारण:Causes of encephalitis:

भारत में मस्तिष्क के बुखार का सबसे प्रमुख कारण इंसेफेलाइटिस  है । पिछले कई वर्षों में यह संक्रमण बिहार व उत्तर प्रदेश में फैला है। इस रोग के कारण हजारों बच्चे शारीरिक व मानसिक अपंगता के शिकार हो गए। अक्सर सुअरों एवं कुछ अन्य जानवरों में यह वायरस पाया जाता है। यह रोग मुख्य रूप से क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से मनुष्य में हो सकता है। क्यूलेक्स मच्छर प्राय रुका हुआ यह खट्टा पानी और धान के खेतों में गड्ढों में एकत्र पानी में बैठत हैं। मच्छर के काटने से 5 से 15 दिन के बाद रोग के लक्षण प्रकट होते हैं।

इसे रोग का प्रकोप गर्मी और बरसात में बढ़ जाता है। यदि किसी को यह रोग एक बार हो गया है तो दोबारा होने की संभावनाएं बहुत कम होती हैं।

पोलियो, हरपीज, खसरा आदि के आक्रमण के बाद इंसेफेलाइटिस होने की संभावना रहती है।

इंसेफेलाइटिस के क्या लक्षण हो सकते हैं?

मस्तिष्क का बुखार अचानक आरंभ हो जाता है। शुरू में मरीज को जाड़ा लगकर बुखार आता है। सिर दर्द और थकान लगती है उसे बहुत तेज बुखार और गर्दन में अकड़न और बाद में झटके भी आने लगते हैं।साथ ही शरीर में संवेदनहीनता और लकवे के लक्षण प्रकट हो सकते हैं।रोगी के हाथ पैरों में अजीब प्रकार की हरकतें होने लगती हैं अंत में मरीज बेहोश हो जाता है। इस रोग में सांसे अनियमित रूप से चलती हैं। लिंफोसाइटस की संख्या कुछ बढ़ जाती है।रोग के तीव्र होने पर रोगी बेचैन रहता है चेहरे पर चिकनाहट रहती है बोलने में कष्ट होता है बहुत अधिक कमजोर हो जाती है और सांस लेने में भी कष्ट होने लगता है।

YouTube channel 👈

Leave a Comment