Dr.Reckeweg Abies Canadensis 30 के लाभ और फायदे in hindi

 

Dr.Reckeweg Abies Canadensis 30 के लाभ और फायदे in hindi.


Dr.Reckeweg Abies Canadensis 30 के लाभ और फायदे in hindi.


Abies Canadensis 30


एक्सि कैन श्लैनिक झिल्लियों को प्रभावित करती है एवं इसमें आमाशयिक लक्षणों की प्रमुखता होती है तथा आमाशय की श्लैष्मिक झिल्ली में शोधावस्था (catarthal condition) उत्पन्न हो जाती है। विचित्र प्रकार की रुचियों एवं शीत की अनुभूतियाँ इसके चारित्रिक लक्षण हैं, वे भी विशेषकर उन स्त्रियों में जो जरायुध्युति (uterine displacement) से ग्रस्त है, जो शायद कुपोषण (malnutrition) एवं कमजोरी के कारण होता है। श्वसन एवं हृदय क्रिया श्रमसाध्य होती है। हर समय लेटे रहने की इच्छा होती है, हाथ ठण्डे रहते हैं त्वचा ठण्डी एवं चिपचिपी होती. है अत्यधिक शक्तिहीनता अनुभव होती है। दाया फेफडा एवं कृत छोटे व कठोर अनुभव होते है। 


स्त्री-

  जरायु (गर्भाशय) का अपने स्थान से हट जाना जरायु मे डिम्बवाहिनियों के खुलने के स्थानों से ऊपर के भाग में दुखन की अनुभूति जिसमें रोगिणी को दबाने पर आराम मिलता है। बेहद थकावट हर समय लेटे रहने की इच्छा सोचती है कि उसका गर्भाशय कोमल एवं कमजोर हो गया है।


बुखार-

  सर्दी से कंपकंपी होना, मानो रक्त बर्फीला जल बन गया हो (एकोनाइट)। ठण्ड पीठ में ऊपर से नीचे की तरफ दौड़ती है। कन्धों के मध्य ठण्डेजल की सी अनुभूति होना (अमोन म्यूर) लचा ठण्डी एवं चिपचिपी रात्रि में पसीने आते हैं (चायना)। मात्रा-एक से तीन शक्ति।


सिर

 रोगी नशे जैसी स्थिति में (मतवाला) होता है सिर में हल्कापन अनुभव चिडचिडाहट होती है।


आमाशय- 

  यकृत की मंद क्रिया के साथ जबरदस्त भूख लगना। अधिजठर भाग (epigastrium) में खरोंचने जैसी भूख एवं मूर्च्छा जैसी अनुभूति होना अत्यधिक भूख, मांस, अचार मूली शलजम, मोटा अन्न खाने की उत्कट इच्छा पाचन क्षमता से अधिक खाने की प्रवृत्ति। आमाशय एवं उदर में जलन व अफरा के साथ हृदयस्पंदन (palpitation) होना उदर-वायु के कारण हृदय की क्रिया में व्यवधान उत्पन्न होना। दायें सकन्ध फलकारिथ में दर्द एवं मलान्त्र (rectum) में जलन के साथ कब्ज।


और पढ़ें – Cinnamomum Zeylanicum Q Benefit 👈


Leave a Comment