Deficiency of vitamin D – विटामिन डी की कमी के कारण, लक्षण, स्रोत और शरीर पर प्रभाव

Deficiency of vitamin D – विटामिन डी की कमी के कारण, लक्षण, स्रोत और शरीर पर प्रभाव

Deficiency of vitamin D: हमारे शरीर को कई तरह के विटामिन्स और पोषक तत्वों की जरूरत होती है. विटामिन कई तरह के होते हैं जिनमें से एक है विटामिन डी. बाकी सभी विटामिन के अलावा हमारे शरीर को विटामिन डी की भी बहुत जरूरत होती है. विटामिन डी हमारी हेल्थ के लिए काफी जरूरी माना जाता है. सूरज की धूप से हमारे शरीर में विटामिन डी बनता है. लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अधिकतर लोगों में विटामिन डी की कमी पाई जाती है. शरीर में विटामिन डी की कमी से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं विटामिन डी से जुड़ी सभी चीजों के बारे में और यह भी कि किन लोगों में इसकी सबसे ज्यादा कमी पाई जाती है.


Deficiency of vitamin D


शरीर में विटामिन डी की कमी होना क्या है?

विटामिन डी की कमी का मतलब है कि आपके शरीर में इस खास विटामिन की मात्रा बेहद कम है. हमारा शरीर सूरज की रोशनी के संपर्क में आकर विटामिन डी बनाता है. लेकिन आजकल के समय में लोगों की स्किन बेहद कम धूप के संपर्क में आती है जिससे शरीर विटामिन डी नहीं बना पाता और इससे बॉडी में इसकी कमी होने लगती है.


क्यों जरूरी होता है विटामिन डी?

विटामिन डी हमारी हड्डियों और दांतों के लिए काफी जरूरी होता है. बच्चों में विटामिन डी की कमी को रिकेट्स के नाम से जाना जाता है जिसमें हड्डियां काफी सॉफ्ट हो जाती हैं और आसानी से टूटने लगती हैं. वहीं, वयस्कों में विटामिन डी की कमी से ऑस्टियोपोरोसिस, या हड्डियों के पतले होने का खतरा बढ़ जाता है. इससे आसानी से हड्डियां टूटने लगती है.


हड्डियों को मजबूत करने के अलावा विटामिन डी और भी महत्वपूर्ण काम करता है जैसे-


– मसल्स हेल्थ को करता है मजबूत


– इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाकर , इंफेक्शन से लड़ने में करता है मदद


– कई तरह के कैंसर से करता है बचाव


– डिप्रेशन और खराब मूड को करता है ठीक


– एनर्जी लेवल को करता है मेंटेन


विटामिन डी के सोर्स


– ऑयली फिश

– अंडे का पीला भाग, रेड मीट और लिवर

– कॉड लिवर ऑयल


शरीर में विटामिन डी की कमी के लक्षण


– शिशुओं में विटामिन डी की कमी के लक्षण- शिशुओं में विटामिन डी की भारी कमी होने पर ऐंठन, दौरे पड़ना, और सांस लेने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.


– बच्चों में विटामिन डी की कमी के लक्षण- विटामिन डी की कमी से बच्चों में रिकेट्स रोग हो सकता है. जिस कारण हड्डियां काफी सॉफ्ट और कमजोर हो जाती हैं. इससे बच्चों के पैरों में टेढ़ापन और चलने में दिक्कत भी आती है. साथ ही बच्चों के दांत काफी आसानी से टूटने लगते हैं इसका असर दूध के दांतों पर भी पड़ता है.


– वयस्कों में विटामिन डी की कमी के लक्षण- विटामिन डी की कमी के चलते कुछ लोग थकान, दर्द की शिकायत करते हैं. विटामिन डी की भारी कमी होने पर लोगों को सीढ़ियां चढ़ने में दिक्कत और मसल्स पेन की समस्या का सामना भी करना पड़ता है. विटामिन डी की कमी से हड्डियों में दर्द अक्सर पीठ के निचले हिस्से, कूल्हों, पेल्विस, हिप्स और पैरों में भी होता है.


इन लोगों में सबसे ज्यादा पाई जाती है विटामिन डी की कमी


1. ऑफिस जाने वाले लोग सबसे ज्यादा विटामिन डी की कमी के शिकार होते हैं. ऑफिस जाने वाले लोगों को धूप में बैठने का समय नहीं मिल पाता. जिस कारण इन लोगों में विटामिन डी की कमी काफी ज्यादा पाई जाती है.


2. 50 साल से ज्यादा उम्र होने पर शरीर में कई तरह की विटामिन्स की कमी होने लगती है जिसमें से विटामिन डी भी एक है. इस उम्र में शरीर सूरज की धूप से विटामिन डी नहीं बना पाता. जिस कारण इस उम्र के लोगों को बाकी तरीकों से शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करने की जरूरत होती है.


3. NIH की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों का बॉडी मास इंडेक्स 30 से ज्यादा होता है या बॉडी में फैट की मात्रा अधिक होती है उन्हें भी विटामिन डी की कमी का सामना करना पड़ सकता है.


उम्र के अनुसार जानें किसे होती है विटामिन डी की कितनी जरूरत


0-12 माह-10mcg

1-13 साल-15mcg

14 – 18 साल-15mcg (गर्भवती महिलाओं को 15mcg)

19-50 साल-15 mcg (गर्भवती महिलाओं को 15mcg)

51-70 साल-15mcg

70 से अधिक-20mcg


और अधिक जानें 👇


Autoimmune Disease System – Causes, Symptoms and Treatment


What is Herpes Disease? | Symptoms, Causes, Diagnosis and Treatment


What is Cholera? : Symptoms, Causes, Treatment and Prevention


Nutritional deficiency disease


Scurvy – स्कर्वी रोग क्या है? जानिए कारण, लक्षण और बचाव के उपाय


Alopecia – सिर के बाल जगह-जगह से उड़ जाना कारण और इलाज


Psoriasis ( सोरायसिस ) – कारण, लक्षण और होम्योपैथिक का अचूक इलाज


जलोदर (पेट में पानी भरने) के कारण लक्षण और इलाज – Ascites in hindi


हेपेटाइटिस A : हेपेटाइटिस A किसे होता है? जानिए कारण, लक्षण और बचाव के उपाय


साइनस और साइनसाइटिस : लक्षण, कारण, प्रकार बचाव और इलाज


लाइम रोग ( Lyme Disease ) : कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय


Monkeypox : मंकीपॉक्स क्या है और यह कैसे फैलता है विशेषज्ञों से जानिए मंकीपॉक्स के लक्षण


सांस की बीमारियां कारण, लक्षण, पहचान, रोकथाम और उपचार


पुराना दर्द : अंदरूनी चोट से होने वाले दर्द में राहत के लिए अपनाएं ये घरेलू नुक्से


घेंघा (गलगंड) रोग के लक्षण, कारण, बचाव इलाज – Goiter ke karan, lakshan, bachav, ilaj in Hindi


चोट लगना या इंजरी (Injury) क्या है? – What is an injury in hindi


Itching : खुजली होने के कारण और जानिए जबरदस्त इलेक्ट्रो होम्योपैथिक इलाज


इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम – Irritable Bowel Syndrome ( IBS ) : कारण, लक्षण और इलाज


Plague – प्लेग बीमारी कैसे फैलती है? जानिए प्लेग के कारण, लक्षण, प्रकार और बचाव


Pellagra – पेलाग्रा रोग क्या है? जानिए कारण, लक्षण, निदान और उपचार


रिकेट्स ( सूखा रोग ) : कारण, लक्षण जोखिम कारक और इलाज


पॉलीसिस्टिक किडनी रोग (पीकेडी) : जानिए कारण, लक्षण और इलाज


शरीर में पोषक तत्वों की कमी से होने वाली बीमारियां


Loss of appetite : भूख नहीं लगने की समस्या करें हमेशा के लिए खत्म और कारण


Leave a Comment