एसिडिटी, गैस के 13 रामबाण घरेलू उपाय

 

एसिडिटी, गैस के 13 रामबाण घरेलू उपाय।


एसिडिटी, गैस के 13 रामबाण घरेलू उपाय



एसिडिटी का घरेलू इलाज  – Home Remedies for Acidity


   आवश्यकता से अधिक अम्ल आमाशय में बनने से यह रोग हो जाता है। इसमें पेट के ऊपरी भाग में दर्द, पेट एवं गले तक जलन, खट्टी डकारें आदि लक्षण भोजन के दो घण्टे बाद हो जाते हैं।


1 सूखे आंवले 1 तोला को रात को पानी में भिगो दे सोंठ 5 ग्राम एवं जीरा 1 ग्राम मिलाकर पीसकर गोलियाँ बना लें। एक गोली (सामान्य साईज की) मिश्री 20 ग्राम के साथ लेकर दूध पीने से लाभ होता है।


2. फालसे के रस में सोंठ व शक्कर मिलाकर सुबह-शाम पीने से पित्त विकार एवं हृदय के रोगी को आराम होता है।


3 सन्तरे के रस एक गिलास में भुना जीरा तथा सेंधा नमक मिलाकर पीने से अम्लपित्त (Acidity) में लाभ होता है। रस का सेवन सुबह-शाम खाली पेट करें। 


4. भूभल में भुना हुआ (पकाया हुआ) आलू, नमक और काली मिर्च पिसी हुई मिलाकर,अच्छी प्रकार मिलाकर खाने से लाभ होता है।


5. काशीफल (सीताफल, कदीमा) के रस का सेवन करने से खड्ट्टी डकारें आना बन्द हो जाती हैं। सबह-शाम 1-1 कप लें।


6. पालक अम्लपित्तनाशक है।


7. निशोथ 200 ग्राम, सोंठ, काली मिर्च, पीपल, हरड़, बहेड़ा, आँवला, तेजपात, नागरमोथा,बायविडंग, इलायची दाना-प्रत्येक 5 ग्राम, लौंग 50 ग्राम, मिश्री 300 ग्राम सबको अलग-2 पीतकर एक साथ मिलाकर छान लें। भोजन से एक घण्टा पहले 5 ग्राम पानी के साथ लेनेसे अम्लपिन दूर हो जाता है।


और पढ़ें – फुट कॉर्न के 10 बेस्ट घरेलू उपाय 👈


8. हरड़ (हरें) का चूर्ण 6 ग्राम, शुद्ध शहद एक चम्मच और गन्ने का रस समभाग (अभाव में 5 ग्राम गन्ने का गुड़) मिलाकर प्रातः-साय प्रयोग करने से 3 दिन में अम्लपित्त ठीक हो जाता है।


9. पिसी काली मिर्च एक चम्मच, नींबू-पानी में घोलकर पीने से खट्टी डकारें (अम्लपित्त) तथा छाती की जलन में लाभ होता है। 10. मेथीदाना 10 ग्राम को कप पानी में उबाल, छानकर चाय की तरह पीने से आँतोंकी सफाई हो जाती और अम्लपित्त में राहत मिलती है।


11 मेथी के पत्तों या दानों का सेवन करने से अम्लपित्त, अपच, कब्ज, गैस, दस्त, पेट दर्द में लाभ होता है। 12. अजवाइन का काढ़ा पीने से अम्लपित्त से खट्टी डकारें आना तथा वमन में लाभ होता है।


13. अम्लपित्त में सोंठ का चूर्ण 1 चाय चम्मच, सूखे आंवलों का चूर्ण 3 चम्मच एवं मिश्री पीसकर पानी में मिला लें। इस योग से 2-2 चम्मच सुबह-शाम पानी के साथ लेने से लाभ हो जाता है।


और पढ़ें – Viral Fever Treatment 👈


Leave a Comment